Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस 20 मार्च कविता | Smile shayari

International Day of Happiness | अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस

www.premnathbismil.com

Smile Shayari | अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस

हंसे और हंसाएं दुनिया को खुशहाल बनाएं
हंसे और हंसाएं दुनिया को खुशहाल बनाएं,
हंसना ही जिंदगी है, दुनिया को दिखलाएं।
हंसी नहीं तो खुशी नहीं मिलती जीवन में,
हंसी के नीर से, क्रोध की ज्वाला बुझाएं।
हंसे और हंसाएं…

International Day Of Happiness Quote

हंसने हंसाने से, आंत का व्यायाम होता है,
अंजानी जगह में भी, जल्दी काम होता है।
गिले शिकवे सभी, दूर हो जाते जीवन से,
उदासी के सीने पर, हंसी का झंडा लहराएं।
हंसे और हंसाएं…
हंसना जरूरी है, नहीं तो जिंदगी अधूरी है,
रिश्तों के बीच में कुछ न कुछ तो दूरी है।
ऐसा करें कि लोग हंसकर पागल हो जाए,
हंसी का खज़ाना खोलकर, सरेआम लुटाएं।
हंसे और हंसाएं…
जग में सुंदरतम, हंसी का उपहार होता है,
जिंदादिल इंसानों को, इससे प्यार होता है।
हंसी माहौल और मौसम को बदल देती है,
आंसू दूर भागकर, एक नई उम्मीद जगाएं।
हंसे और हंसाएं…
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
नासिक (महाराष्ट्र) जयनगर (मधुबनी) बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ