Ticker

6/recent/ticker-posts

याद शायरी - यादें शायरी 2 लाइन | Yaadein Shayari | Teri Yaad Shayari

Yaadein Shayari | Teri Yaad Love Shayari लव यादें शायरी

रात होती है जब भी शाम के बाद
तेरी याद बहुत आती है हर एक बात के बाद
मैंने खामोश रहकर भी देखा
फिर भी तेरी आवाज आती है हर एक सांस के बाद
Raat Hoti Hai Jab Bhi Shaam Ke Baad,
Teri Yaad Bahut Aati Hai Har Baat Ke Baad,
Main Ne Khamosh Rahkar Bhi Dekha,
Phir Bhi Teri Aawaj Aayi Har Ek Saans Ke Baad.

याद शायरी Yaadein Shayari यादों पर शायरी

मुक्तक - तेरा ग़म
भिंगा मौसम दिल जल रहा तू जो पास नहीं।
दिल हुआ बेचैन तुझसे मिलने की आस नहीं।
बादल बिजली कड़के याद मे तेरे दिल धड़के।
तेरा ग़म है कितना तुझको जरा एहसास नहीं।
श्याम कुंवर भारती

याद शायरी Yaadein Shayari तेरी याद आ रही है शायरी

याद आये तो इशारा कर देना ना
याद आये तो इशारा कर देना ना
दिल पुकारे तो सहारा कर देना ना।
मैं तुम्हारे ही सहारे तो जीता हूँ
बाहों में लेकर खुमारा कर देना ना।
प्यार सूखा साल दर सालों से मेरे
आज आकर तुम फुहारा कर देना ना।
हर समय तेरी गली आऊँ फरेबी
देखकर फिर तुम इशारा कर देना ना।
गैर की गर हो गई जाओ अजी जा
अब सनम तुम ही किनारा कर देना ना।
धन्यवाद।
प्रभाकर सिंह
नवगछिया, भागलपुर
बिहार

याद शायरी आपके जाने के बाद | Yaad Shayari In Hindi

love shayari photo hd

Alone Shayari | Tanhai Shayari

ग़ज़ल

यह हुआ है ह़ाल हमदम आप के जाने के बाद।
हर ख़ुशी हम से है बरहम आप के जाने के बाद।

इस क़दर है ग़म का आ़लम आप के जाने बाद।
लग रही है ज़िन्दगी कम आप के जाने के बाद।

क़हक़हे तो क्या लगाते मुस्कुराए भी नहीं।
इतने अफ़सुर्दा हुए हम आप के जाने के बाद।

Non Veg Shayari

दिलकुशा लगते थे जो कुर्बत में हमको आप की।
डस रहे हैं अब वो मौसम आप के जाने के बाद।

आप थे तो देख लेते थे हमारा ह़ाले ज़ार।
कौन देखे अब यह मातम आप के जाने के बाद।

जुम्बिश -ए- लब धड़कन -ए- दिल और ताबे आशिक़ी।
हो गए सारे ही मद्धम आप के जाने के बाद।

पूछने पर भी नहीं मिलते जवाब इनके सनम।
दिल जिगर दोनों हैं बेदम आपके जाने के बाद।

सामने जो कर रहे हैं लोग तारीफ़ें मिरी।
कल निकालेंगे वही ज़म आप के जाने के बाद।

आहो ज़ारी कोई भी सुनता नहीं इसकी फ़राज़।
रो रहा है दिल यह पैहम आप के जाने के बाद।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ