Ticker

6/recent/ticker-posts

Shayari On Colour And Love | Colourful जहाँ के रंग में रंगने की शायरी

Shayari On Colour And Love

Shayari On Colour And Love | Colourful जहाँ के रंग में रंगने की शायरी

साज़िश पर शेर-Sajish Shayari

बहल जाए ये, कोशिश कर रहे हैं।
ख़ुद अपने दिल से साज़िश कर रहे हैं।

रंग शायरी-Rang Shayari

जहां के रंग में रँगने की हम भी
मुसलसल दिल से कोशिश कर रहे हैं।

सितारों पर शेर-Khwahish Shayari

उन्हें मायूसियाँ भाती हैं शायद
सितारों की जो ख़्वाहिश कर रहे हैं।

Guzarish Shayari-दिल की दुनिया

सनम आबाद कर दें दिल की दुनिया
ये शिद्दत से गुज़ारिश कर रहे हैं।

ग़मों की बारिश

दिखाते ख़्वाब थे ख़ुशियों के कल जो
ग़मों की आज बारिश कर रहे हैं।

अदावत, मुहब्बत, सिफ़ारिश

अदावत भूल कर दुश्मन ये कैसे
मुहब्बत की सिफ़ारिश कर रहे हैं।

दुनिया शायरी-Duniya Shayari

दिया हमने है क्या दुनिया की ख़ातिर
जो हम दुनिया से नालिश कर रहे हैं।

ग़म की नुमाइश शायरी

तेरी आँखों से बहते अश्क़ हीरा
तेरे ग़म की नुमाइश कर रहे हैं।

आँखों में अश्क़ पर शेर

हीरालाल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ