Motivational Shayari On Life
MOTIVATIONAL SHAYARI ON LIFE
Dua Shayari For Life
ग़म और दुआ शायरी
क्यों विफल हो गयी दुआ सोचो।
क्यों बढ़ा ग़म का दायरा सोचो।
आ रही हैं जो मुश्किलें आगे
इनसे बचने का रास्ता सोचो।
कौन औरों की फिक्र करता है
ख़ुद ही अपना भला बुरा सोचो।
है नहीं दरमियाँ अगर कुछ भी
दूरियों से है क्यों गिला सोचो।
है चलन आजकल ज़माने में
सिर्फ़ अपना ही फायदा सोचो।
दर्द ओ ग़म से जहान में हीरा
आजकल कौन है रिहा सोचो।
हीरालाल यादव हीरा
रहमत मेरे दाता की:Dua Shayari
तेरी रहमत ये मेरे दाता है।
ज़र्रा ज़र्रा जो मुस्कुराता है।
जो भी चलता है मूँद कर आँखें
उम्र भर ठोकरें वो खाता है।
छूट जाता है सब इसी जग में
साथ कब कुछ किसी के जाता है।
अच्छे अच्छों के होश उड़ते हैं
वक़्त जब आइना दिखाता है।
एक बस हौसला ही है जग में
जो मुसीबत में काम आता है।
जिसको आँखों की रोशनी समझा
आज आँखें वही दिखाता है।
जो तपाता है ख़ुद को जीवन में
नाम जग में वही कमाता है।
बेसबब ख़्वाहिशें बढ़ा हीरा
दायरा ग़म का क्यों बढ़ाता है।
हीरालाल यादव हीरा
0 टिप्पणियाँ