दुनिया की हकीकत शायरी | Best Shayari On Duniy
क्या है दुनिया पता तुम्हें भी है?
जग से शिकवा-गिला तुम्हें भी है?
आस रखना नहीं किसी से कुछ
ये मेरा मशवरा तुम्हें भी है।
मतलब की दुनिया शायरी
जिसकी चाहत में बावरे तुम हो
दिल से वो चाहता तुम्हें भी है?
काँप जाते हो नाम सुनते ही
मौत से ख़ौफ़ क्या तुम्हें भी है।
रंगीन दुनिया शायरी
जो ज़रूरी है ज़िन्दगी के लिए
रब ने सब कुछ दिया तुम्हें भी है।
जल्द आओगे होश में हीरा
ज़िन्दगी का नशा तुम्हें भी है।
हीरालाल यादव हीरा
0 टिप्पणियाँ