Ticker

6/recent/ticker-posts

अंदाज़े नज़र बदला | हालात पर शायरी | करवट शायरी | best karvat shayari

हालात पर शायरी

हालात पर शायरी | करवट शायरी | best karvat shayari

Best Karvat Shayari

अंदाज़े नज़र बदला हालात ने ली करवट
मैख़ाना ए उल्फ़त की हर बात ने ली करवट

सूरज के निकलते ही रूपोश हुए तारे
हर सिम्त ज़िया फ़ैली ज़ुलमात ने ली करवट

करवट शायरी

इक शम्मा के जलने का चर्चा हुआ दुनिया में
परवानो के जलने की जज़्बात ने ली करवट

तालाब,नदी,नाले लबरेज़ नज़र आए
मौसम के बदलते ही बरसात ने ली करवट

साक़ी की निगाहों ने छलकाया जो पैमाना
मैख़ाने में खुश हो के बदज़ात ने ली करवट

तदबीर हुई सारी नाकाम मसीहा की
कोरोना के आते ही हालात ने ली करवट

जो सूरमा बनते थे वो बंद हुए घर में
दुनिया में क़्यामत की दिन रात ने ली करवट

हमराज़ बना कर की मैंने ही बड़ी ग़लती
हालात बदलते ही ख़दशात ने ली करवट

है नूर तमन्ना ये मैं मिस्ले क़मर चमकूं
अंदाज़े सकूं बदला नग़मात ने ली करवट
डाॅ. नूर फ़ात्मा
मुगलसराय-वारानासी
9452998353

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ