Best Motivational Shayari In Hindi
Tha To Deewana Magar Sab ki Khabar Rakhta tha Wo
Super Hit Love Shayari Mast Ghazal
वक्त और हालात शायरी
वक़्त के चेहरे पे इक गहरी नज़र रखता था वो
था तो दीवाना मगर सब की ख़बर रखता था वो
था तो दीवाना मगर सब की ख़बर रखता था वो
मुश्किल वक्त शायरी
उस की हिम्मत ख़ुद थी उस के अज़्म की आईना दार
अपने पैरों पर सदा गर्दे - सफ़र रखता था वो
अपने पैरों पर सदा गर्दे - सफ़र रखता था वो
बदले लोग शायरी
मुझ को उस के झूट को सच मान लेना ही पड़ा
गुफ़्तुगू में अपनी इस दर्जा असर रखता था वो
कैद शायरी
क़ैद था मुठ्ठी में उस की माहो - अख़्तर का जहां
दस्तरस अपनी उरूजे - अर्श पर रखता था वो
दस्तरस अपनी उरूजे - अर्श पर रखता था वो
वक्त शायरी
वक़्ते - आख़िर जो पड़ा था शह्र के फ़ुटपाथ पर
लोग तो कहते थे अपने पास घर रखता था वो
खोदता रहता था अक्सर जिस से फ़िक्रों के पहाड़
पास ऐसा तेशा - ए - इल्मो - हुनर रखता था वो
फीके पड़ जाते थे उस के क़हक़हों से दर्दो - ग़म
अपने सीने में "ज़की" ऐसा जिगर रखता था वो
ज़की तारिक़ बाराबंकवी
सआदतगंज, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश
फ़ोन-7007368108
0 टिप्पणियाँ