तमन्ना पर शायरी-Love Shayari in Hindi for Girlfriend
अधूरे अरमान शायरी-अरमान Quotes-ख्वाहिश शायरी
अरमां मेरे दिल के,तुम काश खिला देते,
पहलू में तेरे फिर हम,जीवन को बिता देते ।
मासूम हो कितनी तुम,सच्चाई की मूरत हो,
दिल कैसे चुराती हो,मुझे राज बता देते ।
गुमनाम बनूं या के बदनाम हीं हो जाऊं,
तेरे होके फिर हम,खुद को हीं भूला देते ।
तुम चांद का टुकड़ा हो या चांद तुम्हारा है,
किताबे-वफा में हम फिर नाम लिखा लेते ।
प्रीतम के खजाने का,नायाब नगीना हो,
आंखों में तेरे बसकर,काजल को चुरा लेते।
अफ़सोस शायरी हिंदी में- Afsoos Shayari in Hindi
कोई दाता ,कोई दानी,कोई भगवान मिलते हैं,
मगर अफसोस मुश्किल से,यहाँ इंसान मिलते हैं।
कहीं मिलते हैं घनचक्कर,कहीं फंसता कोई लफड़ा,
लगाये चेहरे पर चेहरे, गुणों की खान मिलते हैं।
अजब हैं खेल कुदरत के,समझ में कुछ नहीं आता,
मगन कोई है खुद हीं में, कोई परेशान मिलते हैं।
परखकर क्या करूं दुनियां, अभी खुद से कहां वाकिफ,
कहीं दिल हीं नहीं मिलते, कहीं अरमान मिलते हैं।
ये बस्ती है दीवानों की,निराले शौक हैं इनके,
मुखौटे सब लगाये हैं, बड़े बेईमान मिलते हैं।
प्रीतम कुमार झा।
नारी अस्मिता पर कविता-नारी सम्मान पर शायरी
नारी
ईश्वर की सफलता का परिणाम है नारी,
दुनियां की रचयिता वो,अविराम है नारी।
अद्भुत कृति प्रभु की,जग को वो सजाती है,
प्यार, समर्पण से,ममता को लुटाती है।
आगाज है वो सबका, अंजाम भीहै नारी,
रिश्ते वो निभाती है,सुखधाम भीहै नारी।
करूणा, अर्पण, सुमिरन,वहीं तो है बंधन,
चंडी भी कभी बनती, है दया का वो दामन।
कोई सबसे है ऊंची, कोई बदनाम है नारी,
कहीं सबको संभाले वो,कभी संग्राम है नारी,
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
0 टिप्पणियाँ