सेना में बेटियों का योगदान - Poem On Contribution Of Women In Army
सेना में बेटियों का योगदान
(भक्ति रस काव्य तरंग)
बेटियां बढ़ा रही हैं, भारतीय सशस्त्र सेनाओं की शान,
बहुत ही सराहनीय काम, सेना में बेटियों का योगदान।
स्थल सेना और जल सेना तक ही बात सीमित नहीं,
वायु सेना में शामिल होकर, उड़ा रही लड़ाकू विमान।
बेटियां बढ़ा रही हैं…………..
कर्नल सोफिया कुरैशी को कौन नहीं जानता जग में,
विंग कमांडर व्योमिका सिंह की बनी खास पहचान।
ऑपरेशन सिंदूर में दोनों ने कमाल करके दिखाया है,
ऐसी योग्य बेटियों पर, किसको नहीं होगा अभिमान?
बेटियां बढ़ा रही हैं…………….
भारत के महिला ब्रिगेड को देखकर, कांप रहे दुश्मन,
भारतीय महिला सैनिकों के आगे, लाचार है तूफान।
नारी शक्ति को कम आंकना, बड़ी भूल होगी हमारी,
बेटियां कामयाब हुई, समय कितना भी हो बेईमान!
बेटियां बढ़ा रही हैं……………..
दुश्मनों के सीने पर, कामयाबी का झंडा गाड़ दिया,
इस समय पूरी तरह से, हिल गया है पाकिस्तान।
गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पे, क्या कहना?
महिला टुकड़ियों पर, पुष्प वर्षा करता है आसमान।
बेटियां बढ़ा रही हैं…………….
अब बेटी के महत्व को ठीक से समझ रहे भारतीय,
देश की रक्षा में, बेटियां भी मचा देती हैं घमासान।
समानता और बराबरी से कम, कुछ मंजूर नहीं इन्हें,
वहीं काम करना चाहती, जहां मिल सकता सम्मान।
बेटियां बढ़ा रही हैं…………….
प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)
0 टिप्पणियाँ