Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

महफिल-ए- मुशायरा 7 को, फहमी सहित कई शायर शिरकत करेंगे

महफिल-ए- मुशायरा 7 को, फहमी सहित कई शायर शिरकत करेंगे


जोधपुर. साहित्यिक संस्था हम ख़्याल की मेज़बानी में 7 अक्टूबर को शाम 4 बजे रातानाडा फर्न रेजीडेंसी सभागार में महफिल-ए- मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।

कन्वीनर और शायरा रेणु वर्मा ने बताया कि मुशायरे में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर फहमी बदायूंनी मुख्य अतिथि व प्रख्यात शायर एम आई ज़ाहिर विशिष्ट अतिथि होंगे। जबकि प्रतिष्ठित शायर शीन मीम हनीफ अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि मशहूर शायरों में विनीत आशना, विकास राना, मीनाक्षी जिजीविषा, संपत कबीर, नदीम नादिम, वसीम बैलीम खूबसूरत कलाम पेश करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ