Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्दू के ग़ैर मुस्लिम साहित्यकाराें पर दो रोज़ा राष्ट्रीय सेमिनार 23 व 24 को सितंबर को

उर्दू के ग़ैर मुस्लिम साहित्यकाराें पर दो रोज़ा राष्ट्रीय सेमिनार 23 व 24 सितंबर को

  देश भर से कई हस्तियां शिरकत करेंगी, मुशायरा 23 को उदयपुर अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू उदयपुर, राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर और राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू के ग़ैर मुस्लिम साहित्यकाराें पर 23 व 24 सितंबर को उदयपुर के आरएसीए सभागार में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू उदयपुर की अध्यक्ष डॉ. सरवत ख़ान ने बताया कि शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले अधिकतर वर्तमान के ग़ैर मुस्लिम साहित्यकार ही होंगे। जिन पर लिखा जाएगा, वे भी विश्वविख्यात ग़ैर मुस्लिम साहित्यकार ही हैं, जिनसे उर्दू साहित्य मालामाल है।

उन्होंने बताया कि मुशायरे की शाम भारतीय लोक कला मंडल में सजेगी, जिसमें उर्दू के बड़े-बड़े ग़ैर मुस्लिम शाइर शिरकत करेंगे। इनमें नई दिल्ली से चंद्रभान ख़्याल, धर्मशाला से कृष्णकुमार तूर, जालंधर से भूपेंद्र परिहार अज़ीज़, जोधपुर से शीन काफ़ निज़ाम, मुंबई से दीप्ति मिश्र व रुचि दरोलिया,सिरौंज से श्रुति अग्रवाल, जोधपुर से बृजेश अंबर, उदयपुर से डॉ गिरिजा व्यास व डॉ. प्रेम भंडारी कलाम सुनाएंगे। मुशायरे का संचालन दिल्ली के मशहूर शाइर व मंच संचालक मुईन शादाब करेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार में डॉ रेणु बहल चंडीगढ़,डॉ. आशा प्रभात पटना, डॉ. जगदंबा दुबे कानपुर, प्रो. शहज़ाद अंजुम नई दिल्ली,एम आई ज़ाहिर जोधपुर, प्रो. आमना तहसीन हैदराबाद,प्रो. सौलत अली खां हैदरी टोंक,डॉ. पुरुषोत्तम यक़ीन जयपुर और डॉ. एस आई क़ादरी पटना पत्रवाचन करेंगे।

Hindi Urdu Sahitya Sansar

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ