Ticker

6/recent/ticker-posts

कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए ? Qurbani Ka Janwar Kaisa Hona Chahiye

कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए ?



कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए?
नमस्कार दोस्तों ! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए और इस से मुतालिक मुकम्मल जानकारी देने जा रहे हैं!

कुर्बानी का जानवर तंदुरुस्त और सेहतमंद होना चाहिए उसके अंदर किसी भी तरह का कोई ऐब नहीं होना चाहिए अगर थोड़ा बहुत ऐब होगा तो इसे मकरूह समझा जायेगा और अगर ऐब ज़्यादा होगा तो फिर ऐसी हालत में कुर्बानी ही नहीं हो सकती है इसीलिए कुर्बानी का जानवर खरीदने से पहले खास ख्याल रखें कि कुर्बानी का जानवर हर तरह की बीमारी से पाक तंदुरुस्त और सेहतमंद हो उसके अंदर किसी भी तरह का कोई ऐब ना हो।


किन जानवरों की कुर्बानी जायज़ है?

गाय, बकरी, ऊंट, दुम्बा, भेड़, भैंस, बैल वगैरह जानवरों की कुर्बानी जायज़ है।

कुर्बानी के जानवर कितने साल का होना चाहिए?

कुर्बानी का जानवर अगर गाय, भैंस है तो उसकी उम्र कम से कम दो साल होनी चाहिए और अगर ऊंट है तो उसकी उम्र कम से कम 5 साल की होनी चाहिए 5 साल से कम उम्र के ऊंट की कुर्बानी जायज़ नहीं है। इसके साथ ही दुम्बा बकरा या बकरी कम से कम एक साल के होने चाहिए। लेकिन अगर दुम्बा 6 महीने का है और देखने में तंदुरुस्त मोटा ताज़ा दिखाई दे रहा है देखने में ऐसा लग रहा है जैसे उसकी उमर 6 महिना नहीं बल्कि एक साल है तो एसी हालत में दुम्बे की कुर्बानी की जा सकती है भले ही वो 6 महीने का हो लेकिन याद रहे किसी भी हालत में दुम्बा 6 महीने से कम का नहीं होना चाहिए।


कुर्बानी का जानवर कैसा होना चाहिए?

कुर्बानी के जानवर के अंदर किसी भी प्रकार की कोई बीमारी और ऐब नहीं होना चाहिए।

अगर कुर्बानी के जानवर की सींग पैदाइश ही ना हो या बीच से टूट गई हो तो उसकी कुर्बानी हो जाएगी लेकिन अगर जड़ से टूट गई हो तो फिर ऐसे जानवरों की कुर्बानी नहीं होगी।

जिस जानवर में जूनून हो और वह जानवर चरता भी ना हो तो ऐसे जानवर की कुर्बानी जायज़ नहीं हाँ अगर चरता हो इस हद का ना हो की कुछ खाता पिता ना हो तो उसकी कुर्बानी जायज़ है।

खस्सी और मजबूब दोनों तरह के जानवर की कुर्बानी जायज़ है खस्सी यानि वह जानवर जिसके अंडकोस निकाल दिए गए हों मजबूब जिसके अंडकोस निकाल दिए गए हों।


जिसके कुछ दांत हो और वह उनकी मदद से खाना खा सकता हो तो ऐसे जानवर की कुर्बानी जायज़ है लेकिन अगर दांत ही ना हो तो फिर ऐसे जानवर की कुर्बानी जायज़ नहीं।
इतना बुढा कि बच्चे देने के क़ाबिल ना रहा या दागा हुआ या ऐसा जानवर जिसका दूध ना उतरता हो इन सब की कुर्बानी जायज़ है।

इस तरह के जानवर की कुर्बानी जायज़ नहीं

ऐसा जानवर जो देख ना सकता हो।
ऐसा जानवर जो जुनून की वजह से खाना नहीं खाता।
ख़ारिस में मुब्तला ऐसा जानवर जो ख़ारिस की वजह से बहुत परेशान हो।

ऐसा जानवर जो बहुत ज़्यादा पतला हो।
जो कुर्बानी गाह तक खुद चल के ना जा सकता हो।
ऐसा जानवर जिसकी एक तिहाई कान पूंछ या आँखों की रौशनी जा चुकी हो।

जिसका पैदाइसी कान ना हो।
ऐसा जानवर जिसका थन खुश्क हो चूका हों गाय के दो थन खुश्क हो चुके हों और बकरी का एक थन खुश्क हो चूका हो।
ऐसा जानवर जिसकी नाक कटी हुई हो।


और पढ़ें Read More 👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ