Ticker

6/recent/ticker-posts

9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

celebration-of-9th-international-yoga-day


भरनी (बिलासपुर) - 9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, केन्द्रीय विद्यालय के.रि.पु.बल समूह केन्द्र, बिलासपुर में दिनांक 21-06-23 को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया गया।

9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन


प्राचार्य श्री जे.के. खाखा जी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग हमारे एक पृथ्वी एक परिवार एवं एक भविष्य की सत्ता को एकीकृत करते हुए हमारे मन व शरीर को स्वस्थ रखता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। योग का निरंतर अभ्यास छात्र-शिक्षक एवं समाज के लिए वरदान साबित होगा

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन


इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य श्री जे.के. खाखा एवं शिक्षकगण श्री कुमार कन्हैया, श्री जितेंन्द्र झा, श्री भूपेन्द्र श्रीवास्तव, श्री आदित्य शुक्ला, श्रीमती शालिनी सक्सेना, सुश्री केवरा पटेल, श्रीमती हिमानी खोखर, श्रीमती स्वाति झा, श्रीमती इप्सा, सुश्री कंचन, सुश्री रागिनी पटेल, श्री मती द्रौपदी साहू, सुश्री सत्या कौशिक, श्री गिरधारी साहू एवं श्री दीपक कुमार ने भाग लिया।

9 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस


प्राणायाम एवं विभिन्न योगासनों को श्री जितेन्द्र झा, सुश्री केवरा पटेल एवं श्रीमती हिमानी खोखर के कुशल निर्देशन में कराया गया।

योग दिवस का आयोजन


अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री कुमार कन्हैया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ