बीमा जागरूकता Bima Jagrukta Insurance Awareness Poem in Hindi
विषय : बीमा जागरूकता
दिनांक : 28 जून, 2023
दिवा : बुधवार
बीमा जागरूकता
बीमा योजना है लाभदायक,
संकटकाल में अर्थ सहायक।
बूंद बूंद से घड़ा भी है भरता,
बनते हम कुछ करने लायक।।
जीवन फसल व वाहन बीमा,
सबका निश्चित होता सीमा।
क्षतिपूर्ति यह करने में सक्षम,
बीमा की गति आज न धीमा।।
अल्प बचत सिखाया तरीका,
मधुर बनता है जीवन फींका।
थोड़ा बचा इकट्ठा ही पाओ,
जीवन हेतु वरदान है नीका।।
गरीबी का एक बड़ा सहारा,
बीमा होता जीवन का प्यारा।
शादी विवाह में भी सहायक,
जीवन का एक यही चारा।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार।
बीमा जागरूकता : हास्य रस
विषय : हास्य रस
शीर्षक : बीमा जागरूकता
दिनांक : 28 जून, 2023
दिवा : बुधवार
जीवन बीमा करा ले भईया
जीवन बीमा तू भी क्या ले।
जीवन बीमा ले पैसा आया,
आकर फार्म शीघ्र भरा ले।।
दुर्घटना मौत में लाख मिले,
अंग भंग में मिलते हैं हजार।
चाहे किश्त एक ही हो जमा,
गर्म रहेंगे ये तेरे ही बाजार।।
काल को कोई नहीं जानता,
पैसा लेकर आया यह ढेर।
चाहे मृत्यु क्यों नहीं कल हो,
चाहे मृत्यु हो जाए अधेर।।
सामान्य मृत्यु पे कुछ न मिले,
कुछ मिलाकर देता ब्याज।
चाहे कहीं जा धन कमाओ,
चाहे घर रह छिलो प्याज।।
जीवन में काज बहुत होते,
जीवन का होता यही राज।
चाहे श्रम कर धन कमाओ,
चाहे जिन लो बनकर बाज।।
खुशी का गीत सदा गाओ,
चाहे क्यों न हो गर्दभ स्वर।
गर्दभ स्वर भी जरूरी होता,
भागने भगाने अपने घर।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार।
0 टिप्पणियाँ