Ticker

6/recent/ticker-posts

जिंदगी : प्रेरणादायक कविता | Zindagi : Motivational Poem In Hindi

जिंदगी : प्रेरणादायक कविता | Zindagi : Motivational Poem In Hindi

विषय : जिंदगी
दिनांक : 25 मई, 2023
दिवा: गुरुवार
यदि संवर गई तो
बन जाती है जिंदगी।
यदि बिगड़ गई तो,
जिंदगी होती गंदगी।।
पथ पे चलते चलते,
स्वयं भटक जाते हैं।
मिले ऐसे पथप्रदर्शक,
दारू भी गटक जाते हैं।।
हो जाता जीवन नशेड़ी,
गांजा भांग जुड़ जाता है।
सर्वोत्तम जीवन त्याग,
अपराध को मुड़ जाता है।।
चलते रहे सत्यपथ पर,
जिंदगी होती है जिंदगी।
बढ़ते रहे जो उसी पथ पे,
जिंदगी बनती है वंदगी।।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ