Ticker

6/recent/ticker-posts

साद ने पांच साल की उम्र में पहली बार रोजा रखा

साद ने पांच साल की उम्र में पहली बार रोजा रखा

(संवाददाता) स्वर्गीय तौबाब-उर-रहमान संस्थापक शो लेदर, अघोरिया बाज़ार, मुजफ्फरपुर के पोते, साद इब्न शाहनवाज़ उर रहमान ने पांच साल की उम्र में इस साल अपना पहला रोज़ा बड़े हर्ष और उत्साह के साथ रखा - साद इंद्रप्रस्थ इंटर नेशनल स्कूल मुजफ्फरपुर में यूकेजी का छात्र है।


साद बहुत बुद्धिमान और चंचल है। माशा अल्लाह वह अरबी भी पढ़ रहा है। उपवास करते हुए साद ने अपने दादा स्वर्गीय श्री तौब-उर-रहमान के लिए क्षमा प्रार्थना की। साद के रोजे के इस खुशी के मौके पर माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची , शिक्षक, भाई-बहन, दोस्त और तमाम रिश्तेदारों ने दुआओं के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया. साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य, और बेहतर भविष्य के लिए प्रार्थना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ