Ticker

6/recent/ticker-posts

गुलाबी लड़कियां ग़ज़ल हिंदी शायरी Gulabi Ladkiyo Ki Ghazal Shayari

गुलाबी लड़कियां ग़ज़ल हिंदी शायरी Gulabi Ladkiyo Ki Ghazal Shayari


गुलाबी लड़कियां ग़ज़ल Gulabi Ladkiyo ki Ghazal Shayari


भाव खाने वाली गुलाबी लड़कियों पर शायरी


”नवीन, विचित्र, विशेष ग़ज़ल ”
-----------------------------------
क्या न देंगी, दिल को, ये ठंडक, गुलाबी लड़कियाँ ?!
आज़मायेंगी हमें, कब तक, गुलाबी लड़कियाँ !?!

क्यों न आँखों को हमारी, ये सुहाने सपने दें ?!!
ख़ूबसूरत हैं बहुत, बे-शक !, गुलाबी लड़कियाँ !!!

यारो !, सारी लड़कियाँ बनती गयीं हैं, “ गोपियाँ ” !!
आ गयीं, मेरे भी बिस्तर तक, गुलाबी लड़कियाँ !!

कर रही हैं याद, “ दीवाली ” की शब की मस्तियाँ !!
देख कर जलते हुए दीपक, गुलाबी लड़कियाँ !!!

देख कर इन को, हमें मिलता है कुछ चैन-व-सुकूँ !!
हैं हमारी आँखों की ठंडक, गुलाबी लड़कियाँ !!!

इन की हर इक चाल से वाक़िफ़ हैं हम, हैं बा-ख़बर !!
दे नहीं सकतीँ ज़रा भी “ ज़क ”, गुलाबी लड़कियाँ !!

हम ने चिमटाया इन्हें, अपने बदन से, शौक़ में !!
चाटती हैं बन के अब दीमक, गुलाबी लड़कियाँ !?

दर न इन के वास्ते, उस मह्ल का, कोई, खुला !?
जब कि, देती ही रहीं दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!
मह्ल : महल

फिर वही छूटें शगूफ़े, उन के, फिर, बहकें क़दम !!
काश !, आयें, आप के घर तक, गुलाबी लड़कियाँ !!

मर्द थे ख़ामोश, और थे सब दर-व-दीवार चुप !?
थक गयीं, दे-दे के, फिर, दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!

इन ही से दौलतकदे और झोंपड़े आबाद हैं !!
हैं हमारे बंगलों की “ रौनक़ ”, गुलाबी लड़कियाँ !!

“ क़ल्ब ” की गर्मी कभी, और, आँखों की ठंडक कभी !!
देती हैं गर्मी कभी ठ॔डक, गुलाबी लड़कियाँ !!!

फिर सदाओं पर सदायें, दस्तकों पर दस्तकें !!
देते-देते थक गयीं, बे-शक !, गुलाबी लड़कियाँ !!!

दर न इन के वास्ते, इस शह्र का, कोई, खुला !?
जब कि, देती ही रहीं दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!!

कर रही हैं याद, “ होली ” के दिनों की मस्तियाँ !!!
और “ सावन-भादों ” की “ रौनक़ ”, गुलाबी लड़कियाँ !!

छोड़ कर वे, “ शायर-ए-उल्फ़त ” को, जायेंगी कहाँ !?
आयेंगी अपने ” प्रेमी ” तक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
---------------
रामदास मोहन प्रेमी इन्सान प्रेमनगरी, 
डाक्टर जावेद अशरफ़ क़ैस फ़ैज़ अकबराबादी बिल्डिंग्, डॉक्टर ख़दीजा नरसिंग होम, राँची-हिल्-साईड, इमामबाड़ा रोड, राँची, झारखण्ड, इन्डिया !
-----------------------
MOB.PH.NO. & WHATSAPP NO. CODE :-
6201728863.

ASIAN DIAGNOSTICS CENTRE RANCHI-HILL-SIDE-IMAMBARA ROAD, KHADIJA NURSING, JAWED ALI MANZIL,

PAHARI TOLA, RANCHI-834001.

MOB.PH.NO:- 7061730866, 9955444598,

6201728863 BLOOD-TEST, URINE-TEST, SUGAR-TEST, THYROID-TEST, INJECTION, DRESSING OF WOUNDS, B.P. CHECK-UP, ETC. पानी चढ़ाना, दवाई, आदि का प्रबन्ध !

मुनासिब मुल्य ! सब लोग पधारिये !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ