गुलाबी लड़कियां ग़ज़ल हिंदी शायरी Gulabi Ladkiyo Ki Ghazal Shayari
भाव खाने वाली गुलाबी लड़कियों पर शायरी
”नवीन, विचित्र, विशेष ग़ज़ल ”
-----------------------------------
क्या न देंगी, दिल को, ये ठंडक, गुलाबी लड़कियाँ ?!
आज़मायेंगी हमें, कब तक, गुलाबी लड़कियाँ !?!
क्यों न आँखों को हमारी, ये सुहाने सपने दें ?!!
ख़ूबसूरत हैं बहुत, बे-शक !, गुलाबी लड़कियाँ !!!
यारो !, सारी लड़कियाँ बनती गयीं हैं, “ गोपियाँ ” !!
आ गयीं, मेरे भी बिस्तर तक, गुलाबी लड़कियाँ !!
कर रही हैं याद, “ दीवाली ” की शब की मस्तियाँ !!
देख कर जलते हुए दीपक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
देख कर इन को, हमें मिलता है कुछ चैन-व-सुकूँ !!
हैं हमारी आँखों की ठंडक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
इन की हर इक चाल से वाक़िफ़ हैं हम, हैं बा-ख़बर !!
दे नहीं सकतीँ ज़रा भी “ ज़क ”, गुलाबी लड़कियाँ !!
हम ने चिमटाया इन्हें, अपने बदन से, शौक़ में !!
चाटती हैं बन के अब दीमक, गुलाबी लड़कियाँ !?
दर न इन के वास्ते, उस मह्ल का, कोई, खुला !?
जब कि, देती ही रहीं दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!
मह्ल : महल
फिर वही छूटें शगूफ़े, उन के, फिर, बहकें क़दम !!
काश !, आयें, आप के घर तक, गुलाबी लड़कियाँ !!
मर्द थे ख़ामोश, और थे सब दर-व-दीवार चुप !?
थक गयीं, दे-दे के, फिर, दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!
इन ही से दौलतकदे और झोंपड़े आबाद हैं !!
हैं हमारे बंगलों की “ रौनक़ ”, गुलाबी लड़कियाँ !!
“ क़ल्ब ” की गर्मी कभी, और, आँखों की ठंडक कभी !!
देती हैं गर्मी कभी ठ॔डक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
फिर सदाओं पर सदायें, दस्तकों पर दस्तकें !!
देते-देते थक गयीं, बे-शक !, गुलाबी लड़कियाँ !!!
दर न इन के वास्ते, इस शह्र का, कोई, खुला !?
जब कि, देती ही रहीं दस्तक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
कर रही हैं याद, “ होली ” के दिनों की मस्तियाँ !!!
और “ सावन-भादों ” की “ रौनक़ ”, गुलाबी लड़कियाँ !!
छोड़ कर वे, “ शायर-ए-उल्फ़त ” को, जायेंगी कहाँ !?
आयेंगी अपने ” प्रेमी ” तक, गुलाबी लड़कियाँ !!!
---------------
रामदास मोहन प्रेमी इन्सान प्रेमनगरी,
डाक्टर जावेद अशरफ़ क़ैस फ़ैज़ अकबराबादी बिल्डिंग्, डॉक्टर ख़दीजा नरसिंग होम, राँची-हिल्-साईड, इमामबाड़ा रोड, राँची, झारखण्ड, इन्डिया !
-----------------------
MOB.PH.NO. & WHATSAPP NO. CODE :-
6201728863.
ASIAN DIAGNOSTICS CENTRE RANCHI-HILL-SIDE-IMAMBARA ROAD, KHADIJA NURSING, JAWED ALI MANZIL,
PAHARI TOLA, RANCHI-834001.
MOB.PH.NO:- 7061730866, 9955444598,
6201728863 BLOOD-TEST, URINE-TEST, SUGAR-TEST, THYROID-TEST, INJECTION, DRESSING OF WOUNDS, B.P. CHECK-UP, ETC. पानी चढ़ाना, दवाई, आदि का प्रबन्ध !
मुनासिब मुल्य ! सब लोग पधारिये !
0 टिप्पणियाँ