Ticker

6/recent/ticker-posts

तारे : बाल गीत - Tare : Bal Geet

तारे : बाल गीत - Tare : Bal Geet


Stars

बाल गीत : तारे

***********
शाम मुन्ना छत पर होता,
माॅं चुपके से उसे निहारती,

गगन बिच वह उॅंगली उठाता,
तारों की वह गिनती करता,

माॅं बोली बेटा तुम क्या करते,
माॅं मैं तारों की गिनती करता

अपनी अनमोल झोली भरता,
बड़े प्यार से माॅं समझाती,

बेटा तारे तुमसे कुछ कहते,
माॅं उसको कुछ यूं समझाती,

सदा सत्य पथ चलते रहना,
गुरु वाणी को ध्यान में रखना,

बड़ों का आदर करते रहना,
पर सेवा उपकार करते रहना,
अपने चमकने का राज समझाते।

(स्वरचित)
______डाॅ सुमन मेहरोत्रा
मुजफ्फरपुर, बिहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ