Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्मदिवस के साथ मनाया मातृ दिवस Mother's Day Celebrated With Birthday

जन्मदिवस के साथ मनाया मातृ दिवस

रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था ने अपने उपकोषाध्यक्ष सौरभ दत्ता जयंत जी का जन्मदिन बड़े ही शानदार अंदाज में मनाया। साथ में उन्हें आज ही के दिन ममतामयी माँ की गोंद नसीब हुई इसलिए उनका मातृदिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उनके जन्मदिन को जहाँ काव्य सृजन ने खास बनाया तो वहीं कवि मित्र अनलाईन गूगल मीट पर उपस्थित होकर उसे और खास बना दिया।

बधाई और शुभकामना देते हुए सभी ने एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत कर शाम को खुशगवार कर दिया। बधाई व शुभकामना देने वाले कवि पं.शिवप्रकाश जौनपुरी, माताप्रसाद शर्मा, एड.डी. एन.माथुर, रेखा तिवारी, अलका जैन, हौंसिला अन्वेषी, श्रीधर मिश्र, बीरेन्द्र कुमार यादव,डॉ वर्षा सिंह, यशपाल यश, राजेश सिंह, मनीन्द्र सरकार, आनंद पाण्डेय केवल, श्री कृष्ण काळकर, शिशिकला काळकर रहे। सभी ने सौरभ दत्ता जी को इंगित करती हुई रचनाओं का पाठ किया।

mothers-day-celebrated-with-birthda


आदरणीय हौंसिला प्रसाद जी की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि एड.डी एन माथुर जी की गरिमामय उपस्थिति में डॉ वर्षा सिंह का संचालन आयोजन में चार चाँद लगा रहा था। सभी की बधाई और शुभकामनाओं से गदगद सौरभ दत्ता जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ