Ticker

6/recent/ticker-posts

हिंदी कविता : सबकी नजर में Hindi Kavita : Sabki Nazar Mein

हिंदी कविता : सबकी नजर में Hindi Kavita : Sabki Nazar Mein



अरविन्द अकेला

Hindi Poem : Sabki Nazar Mein Hun Main Aajkal

कविता
सबकी नजर में
सबकी नजर में,
मैं हूँ आजकल,
सबको नजर में,
रखा करूँगा।
सबकी नजर...।

नहीं गिराऊँगा,
नजर से तुमको,
नहीं किसी की,
नजर से गिरूगा।
सबकी नजर में...।

नजरें चुराना,
सीखा नहीं हमने,
सबसे मैं नजरें,
मिलाया करूंगा।
सबकी नजर में...।

नहीं भूलूंगा कभी,
नजर से तुमको,
ताउम्र नजर में,
मैं रखा करूँगा।
सबकी नजर में...।
------0-----
अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ