Entry in Online Singing Competition | ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन : सिंगिंग ग्रुप में तुरंत इंट्री लें
🙏 798वाँ लेख - For Singers 🙏
जिन सिंगर्स को ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना हो, तो कंपटीशन हेतु बने ग्रुप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिंगिंग ग्रुप में तुरंत इंट्री लें।।
कंपटीशन परसों से शुरू है।।
सबसे पहले ऑडिशन song, उसके बाद कंपटीशन शुरू होगा।।
शेष जानकारी नीचे👇🏽👇🏽
Online Singing Competition
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान k तहत Singing Competition
ऑनलाइन Audition on -- 1st June 2022
Time -- 10am to 5pm
Only on mobile
Age limit -- 15 to 30yrs
No entry fees
पुरस्कार स्वरूप 👉🏽- Only Mobile Recharging
1st Prize --- 3 months recharge
2nd Prize --- 2 months
3rd Prize --- 1 month
4 & 5 Prize --- 15 days recharge only
प्रतियोगिता संबंधी जानकारियां
ऑडिशन k बाद, अर्थात ऑडिशन में चयनित Top -14 k दरमियां यह प्रतियोगिता केवल Sunday Sunday को ही प्रातः 10 से शाम 5 बजे k बीच मोबाइल पर ही संपन्न होगी।।
ऑडिशन राउंड में कोई भी सिंगर अपनी पसंद का कोई भी गाना प्रस्तुत करेगा।।
उसके बाद k जितने भी rounds होंगे, वो गाने जजों की इच्छा और निर्देशानुसार ही होंगे।। जोकि गजल, भजन, लोकगीत, फिल्मीगीत आदि आदि ही होंगे।।
प्रत्येक sunday को ये संपन्न होगा, जिसमें जजों द्वारा प्रदत्त सबसे कम अंक पाने वाला हर राउंड्स से बाहर होता जायेगा।।
Last में बचे हुए टॉप - 5 k बीच Online grand finale होगा।। जिसमें चयनित टॉपर को पुरस्कृत भी किया जाएगा और उसी की आवाज में देश k बड़े बड़े 5 शायरों की "5 चुनिंदा गजलों" की एक एल्बम भी निकाली जाएगी।। जोकि किसी भी सिंगर को राष्ट्रीय स्तर की ख्याति भी प्रदान कर सकती है।।
ये तो थी एक छोटी सी जानकारी, और अधिक जानकारी k लिए संपर्क करें इस नंबर पर 👇🏽
8353974569 / 7379729757/
8382926434
( पंछी प्रतापगढ़ी )
विशेष सूचना👉🏽 टॉप -5 सिंगर्स की इच्छा पर online grand finale को ऑफलाइन भी किया जा सकता है, मेरे अपने शहर प्रतापगढ़ up में।। अर्थात पब्लिक k सामने एक खूबसूरत और गरिमामयी मंच पर।।
🙏 जैसी प्रभु एवम् कलाकारों की इच्छा🙏
सहयोगी संस्था -- राष्ट्र सेवा ट्रस्ट, प्रतापगढ़
Offline Grand Finale
Offline Grand Finale हेतु विज्ञापन देने वाले तुरंत संपर्क कर सकते हैं।।
कार्ड, पंपलेट, बैनर, मंच आदि पर उनके प्रोडक्ट या संस्थान का भरपूर का ससम्मान प्रचार प्रसार हमारी संस्था करेगी।।
धन्यवाद🙏-- पंछी प्रतापगढ़ी
विशेष सूचना 👉🏽 उक्त कार्यक्रम में 11 गरीब बेटियों की शिक्षा को गोद लिया जाएगा🙏 - Panchhi
🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳🙏🇮🇳
अंत में एक निवेदन है आपसे🙏
इस प्रतियोगितात्मक msg को आप अपने चिर परिचित सिंगर्स तक पहुंचाने की कृपा करें।।
जिससे आपके सहयोग से अच्छे अच्छे सिंगर्स को हम एक अच्छा मौका दे सकें उनके अपने हुनर को निकालने, निखारने और प्रसारित करने का।।
जहां भी कोई भी सिंगर हो, उस तक ये msg जरूर पहुंचाएं।।
धन्यवाद
जय हिंद
798वाँ नमन🙏 - पंछी🙏🦚🙏
0 टिप्पणियाँ