Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑन लाइन काव्य पाठ काव्य सृजन महिलामंच, छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा

ऑनलाइन काव्य पाठ काव्य सृजन महिलामंच, छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा

काव्य सृजन महिलामंच (छत्तीशगढ़ इकाई) द्वारा ऑनलाइन (Online) काव्य पाठ चैत्र पर्व की महाष्टमी को किया गया।

मुख्य अतिथि छत्तीशगढ़ प्रदेश अध्यक्षा रश्मि लता मिश्रा व अध्यक्षता आ रंजना करकरे जी ने की। छत्तीशगढ़ इकाई की सचिव प्रियंका त्रिपाठी के संयोजन व शानदार संचालन में पं.शिव प्रकाश जौनपुरी,हौसला अन्वेषी,वर्षा अवस्थी, ज्योतिका श्रीवास्तव, रेखा अडसुळे, आनंद पाण्डेय केवल जी रहे।

ज्योतिका जी ने सुंदर सरस्वतीचंद्र वंदना व कालिका स्तुति से कार्य का प्रारंभ किया फिर सभी कवियों ने भक्ति मय रचनाओं से पटल को सराबोर कर दिया।

Online Poetry Lesson by Poetry Creation Mahila Manch, Chhattisgarh Unit

अपने अध्यक्षीय भाषण में आदरणीया रंजना करकरे जी ने सभी की रचनाओं पर प्रकाश डालते हुए साधुवाद दिया।
अंत में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ