Ticker

6/recent/ticker-posts

लाउडस्पीकर बंद हो : इनका बंद हो! उनका बंद हो! किनका बंद हो?

लाउडस्पीकर बंद हो : इनका बंद हो! उनका बंद हो! किनका बंद हो?

🤪 746वाँ व्यंग्य 🤪

कोई कह रहा है कि इनका लाउडस्पीकर बंद हो।।
कोई कह रहा है कि उनका लाउडस्पीकर बंद हो।।

सरकारें भी कह रहीं हैं कि ध्वनि प्रदूषण बंद हो।।
कोर्ट भी कह रहे हैं कि नींद में खलल न पड़े।।

इस विषय पर कुछ लोग पहले ही कह चुके हैं, कुछ अब कह रहे हैं।।

सब अपने अपने काम धंधे में व्यस्त हैं।।

लेकिन मैं कह रहा हूं कि न्यूज चैनलों में जो घमासान होता है, जो महाभारत छिड़ती है।।
सबसे पहले तो वो बंद हो।!!🤪

मेरी तो समझ में नहीं आता कि ये घमासान होता क्यों है ??
न तो ये सरकार की तरफ से होता है, न ही किसी भी कोर्ट की तरफ से।।
फिर ये होता क्यूं है ??

अलग अलग पार्टियों k, या धर्मों k चार पांच लोगों को बुला लेते हैं, फिर उनसे बहस करते और करवाते हैं, आपस में लड़वाते हैं।।

लेकिन इससे फायदा क्या मिलता है, मेरी समझ में आजतक नहीं आया।।
क्या सरकार इन चैनलों k डिबेट पर ही कोई कानून बनाती है ??
बिल्कुल नहीं।।
क्या संविधान में कोई संशोधन करती है ??
बिल्कुल नहीं।।
क्या कोई परिवर्तन होता है ??
बिल्कुल नहीं।।

loud-speaker-band-ho


तो फिर इनके डिबेट क्यों होते हैं, क्यों अनुमति मिलती है ??

क्या फायदा मिलता है इनसे ??

मैं तो कहता हूं कि ध्वनि प्रदूषण वाले लाउडस्पीकर बंद होने से पहले इन न्यूज चैनलों में होने वाले बेकार और बेमतलब k डिबेट को बंद कर देना चाहिए!!

इनसे न तो समाज को कोई फायदा है और न ही सरकार को।।

बंद करो भई बंद करो
चैनल महाभारत बंद करो!!


जय हिंद
पराजय हो ध्वनि प्रदूषण की

746वां नमन🙏 -- पंछी प्रतापगढ़ी
8353974569/7379729757

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ