काव्यसृजन की १०८ वीं मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न
आदरणीय श्रीधर मिश्र की अध्यक्षता,आनंद पाण्डेय "केवल"जी के संचालन व मुख्य अतिथि आदरणीया मिनाक्षी शर्मा जी,दीपांजली दूबे जी की गरिमामय उपस्थिति में मुम्बई महानगर व आस पास के तमाम कवि कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनायें प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया।
रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन की १०८ वीं मासिक काव्यगोष्ठी को यादगार बनाने वाले कवि पं. शिवप्रकाश जौनपुरी, माताप्रसाद शर्मा, लालबहादुर यादव, कमल, अंजनी कुमार द्विवेदी" अनमोल रसिक", सौरभ दत्ता "जयंत" श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय "केवल"बीरेन्द्र कुमार यादव,अनमोल सुराना, एड.राजीव मिश्र, मिनाक्षी शर्मा, दीपांजली दूबे आदि रहे/ रहीं। इस काव्यगोष्ठी में आस पास के कई गणमान्य कविता के रसिक श्रोता भी उपस्थित होकर कविता का आनंद लिए।
अपने अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय श्रीधर मिश्र जी ने सभी की रचनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए उत्साहवर्धन किया।मुख्य अतिथि आदरणीया मिनाक्षी शर्मा जी ने आयोजन की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।अंत में संस्था के विधिक सलाहकार एड.राजीव मिश्र जी ने सभी का आभार ज्ञापित करते हुए धन्यवाद दिया।सहयोग व स्नेह बनाये रखने का निवेदन भी किया।
0 टिप्पणियाँ