Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय काव्य सृजन महिला मंच छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा भव्य आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय काव्य सृजन महिला मंच छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा भव्य आयोजन


साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन महिला मंच(अन्तर्राष्ट्रीय) छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा हनुमान जन्मोत्व के उपलक्ष्य में

दिनाँक-18 -4 -2022 को शिवा होटल छत्तीशगढ़ में शानदार काव्यगोष्ठी सम्पन्न हुई।

अंतर्राष्ट्रीय काव्य सृजन महिला मंच छत्तीशगढ़ इकाई द्वारा भव्य आयोजन

आयोजन की अध्यक्षता श्री अमृतलाल पाठक जी ने की डॉ प्रियंका त्रिपाठी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन की गरिमा बढ़ा रहीं थी। अतिथि श्री अशरफी लाल सोनी की गरिमामय उपस्थिति में संचालन शोभा त्रिपाठी जी का रहा। तथा आयोजन सी जी की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा ने किया।सरस्वती पूजन व वंदना के साथ मयंक मणि दुबे, सुषमा पाठक, शैल श्रीवास्तव व अन्य कवियों ने शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।आभार सौ.रश्मिलता मिश्रा जी ने प्रकट किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ