Ticker

6/recent/ticker-posts

घर परिवार समाज के कुछ किरदार ऐसे भी Ghar Parivar Samaj Ke Kuchh Kirdar

घर परिवार समाज के कुछ किरदार ऐसे भी

नफरत सी हो रही है उन किरदारों से जो अपनी जिम्मेदारी भूल कर पता नही किस दुनिया मे जीना चाहते हैं पता नही क्या पाना चाहते है जबकि सत्य यह है घूम फिर के फिर वही लौट कर आना है लेकिन तब तक मिट्टी में मिल गई इज्जत मिट्टी में मिल गई होती है और शाश्वस्त सत्य यही है मिट्टी की चीज मिट्टी में ही मिलनी है अंततः शायद मुझसे पहले ऐसे किरदारों ने जान लिया। पर मुझे नही जानना। ऐसे किरदार ज्ञानी बने रहें, पर मुझे परानी ही बने रहने में सुख महशुश होता है। मैं लड़ूंगा अंत तक ऐसे ज्ञानियों से जो मात्र दैहिक,भौतिक, झूठे दम्भ सुख के लिए सब कुछ बर्बाद कर देने को आतुर है मैं लड़ूंगा ऐसे किरदारों से जो कुसंस्कार के बीज अपने बच्चों में अपने निजी स्वार्थ के चलते बोने को ततपर है उन्हें कुछ लेना देना नही के कल वो भी किसी परिवार का हिस्सा बनेंगे और उन्हीं की तरह निजी स्वार्थों के चलते किसी का सुंदर परिवार तहस नहस कर के रख देंगे।अपवाद भले हो पर यह जहर तो निकलना चाहिए समाज के विषधरों से या विषधारिनियो से जो शीतल भोर सुगंधित शाम को सुकून चैन की रात को विषाक्त बना रहे है कहीं ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे दो तो अच्छा वर्ना कलम है आज नही तो कल कलम कर देगी ऐसी दुर्बुद्धि विचारधारा को ,,,
आनंद पाण्डेय "केवल"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ