Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ रामनाथ राना की पुण्यतिथि मनाई गई

डॉ रामनाथ राना की पुण्यतिथि मनाई गई

रा.साहित्यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन ने अपने मार्गदर्शक गोलोकगामी डॉ रामनाथ राना जी की पुण्यतिथि आनलाईन गूगलमीट काव्यांजलि प्रदान कर मनाई।

आयोजन की अध्यक्षता पं. माताप्रसाद शर्मा जी ने की और संचालन सौरभदत्ता जयंत जी ने किया। दिनाँक-13 अप्रैल 2021 के उस मनहूस दिन को याद करते हुए पं.श्रीधर मिश्र,आनंद पाण्डेय केवल,अंजनी कुमार द्विवेदी,माता प्रसाद शर्मा,पं.शिवप्रकाश जौनपुरी,सौरभ दत्ता जयंत,डॉ श्रीहरि वाणी,सुनील राना आदि विद्वतजनों ने शब्दांजलि अर्पित की।

अपने अध्यक्षीय भाषण में आदरणीय माता प्रसाद शर्मा जी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभी ने अपने चहेते को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। पं.शिवप्रकाश जौनपुरी जी ने तो उन्हें मृत माना ही नहीं। उन्होंने कहा जबतक उनके शब्द हम सबके जेहन में तैरते रहेंगे तब तक वो मृत कैसे हो सकते हैं। पं.श्रीधर मिश्र उनके सबसे करीबी मित्रों मे से रहे हैं। उन्होंने उनके साथ बिताये हुए उन अनमोल पलों को लोगों के साथ साझा किया। प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने उनकी ही रचित पुस्तक के कुछ अंश प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

डॉ रामनाथ राना की पुण्यतिथि मनाई गई

सौरभ दत्ता जयंत जी संचालन उनकी ही लिखी लाईने पढ़ते हुए कवियों को रचना पाठ के लिए आंमंत्रित कर श्रद्धांजलि दी।

अंत में राना जी के सुपुत्र व संस्था के उप सचिव सुनील राना जी ने सभी का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया। सौरभ दत्ता जी ने शुरुआत के साथ अवसान भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ