Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

फूलों से सीख लो जीना : हिंदी कविता Phoolon Se Sikh Lo Jeena : Hindi Poem

फूलों से सीख लो जीना : प्रेरणादायक हिंदी कविता Phoolon Se Sikh Lo Jeena : Motivational Hindi Poem

(मनहरण घनाक्षरी काव्य)

फूलों से सीख लो जीना,
देखो उनका खिलना,
छोटी जिंदगी फिर भी,
देखो कैसी महक है।

सुन्दर फूलों के रंग,
खिलते हवा के संग,
नाजुक सी पंखुड़ियां,
मन मनकों भाती है।

झोंका पवन का आए,
कलियां झुमती जाए,
दूर-दूर तक फैली,
दिशाओं में खुशबू है।

नन्हीं प्यारी तितलियां,
जैसी बनी है सखियां,
फूलों से सीख लो जीना,
जहां ग़म ही नहीं है।

प्रा.गायकवाड विलास
मिलिंद महाविद्यालय लातूर
9730661640
महाराष्ट्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ