Ticker

6/recent/ticker-posts

चलो आसमां को छूने : प्रेरणादायक हिंदी कविता Motivational Poem In Hindi

Chalo Aasman Chhune Motivational Poem In Hindi

Chalo Aasman Chhune चलो आसमां को छूने

चलो आसमां को छूने : प्रेरणादायक हिंदी कविता

चलो आसमां को छूने
चलो आसमाँ को छूने हिम्मत का पतवार लिए।
पड़े पाँव में छाले तो भी अंतस में अंगार लिए।।

बाधाऐं मिट जाएगी तुम बढ़े चलो जीवन पथ में।
थक कर बैठ नहीं जाना उड़ो हौसलों के रथ में।।

जीते हैं जीतने भी जग में वो चरण चिन्ह यहीं है।
मत देख कभी पीछे मुड़कर तुम उनसे भिन्न नहीं है।।

मंजिल तेरी बाट जोहती लिए हाथ जयमाल देख।
बाधाओं को रौंद चलो अपना पौरुष विशाल देख।।

तेरे अंतर्मन की लौ से जीवन पथ उजियारा होगा।
बढ़े चलो तुम रुको नहीं सारा जग उजियारा होगा

तेरे तन के श्वेत बूंद पाकर धरती खिल जाएगी।
लहू जो बहता है तेरा वो भी अमृत बन जाएगी।।

मानो इक दिन लिखेगा इतिहास जमाना तेरा।
मंजिल दूर नहीं है होगा स्वर्णिम सौम्य सबेरा।।

बस हार नहीं मानो राही ईश्वर निज शक्ति देंगे।
शूरवीर सा बढो़ "उदय" दाता वह शक्ति देंगे।।
----------
उदय शंकर चौधरी नादान
कोलहंटा पटोरी दरभंगा बिहार
युवा सशक्तिकरण संघ राष्ट्रीय महासचिव
9934775009

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ