Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत के बढ़ते क़दम : जमाना ऑनलाइन क्लास का

भारत के बढ़ते क़दम : जमाना ऑनलाइन क्लास का

भारत के बढ़ते क़दम सबकों पता लेकिन आज हमारे युवाओं की सोच और कदम पढ़ाई के मामलों में पिछल रहे है। आज जमाना ऑनलाइन क्लास का हो गया पर क्या सबको पता कि हमारे बच्चे कितनी ईमानदारी से पढ़ते है? जब भी ऑनलाइन क्लास चलती है 90% कैमरा बंद होते है। उनकी जगह माता-पिता या बड़े भाई-बहन लेते है। लेकिन दुःख इस बात का है सबको पता है कोरोना कि वजह स्कूल, ऑफिस या तक सब कुछ बंद हो गया था। सब कुछ वापिस शुरू होगया बस स्कूल कॉलेज छोड़? ऐसा क्यों? दुःख इस बात का है यदि हमारे बच्चे बिना पढ़ाई के पेपर देगें तो उनका भविष्य अंधेरे की ओर कदम बढ़ा रहा है।


बड़े बच्चे समझ भी जाये थोड़ा बहुत पढ भी लेते है लेकिन छोटे बच्चों का क्या कहे उनके पेपर तो माँ-पापा सॉल्व करते है। यदि छोटे बच्चों की पढ़ाई इसी तरह (ऑनलाइन) चलती रही तो बच्चों की सोच और कदम ग़लत दिशा में जा रहे है। दिन रात पढ़ाई का बहाना बना हमारे देश के बच्चों ने पर्सोनल मोबाइल तो ले लिया लेकिन उसका बहुत ही गलत इस्तेमाल कर रहे है दिन-रात पढ़ाई का नाम लेकर चैटिंग चल रही है। आधीरात को वीडियो कॉल हो रही है। पढ़ाई का किसी को टेंसन नहीं नोट्स ओपन कर टेस्ट और पेपर दिए जा रहा है। लगता है लग-भग हमारे देश के बच्चों का भविष्य ख़राब हो रहा है। 
प्रतिभा जैन
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ