Ticker

6/recent/ticker-posts

माँ सरस्वती जी की वरदपुत्री स्वर कोकिला लता मंगेश्कर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर : माँ सरस्वती जी की वरदपुत्री

माँ सरस्वती जी की वरदपुत्री स्वर कोकिला आ0 लता मंगेश्कर जी के प्रति आज पूरा हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व गमगीन है।। सिर्फ हिंदी भाषी ही नहीं, बल्कि अन्य भाषाओं के लोग भी दुःखी हैं।। विश्व का अखबार उन्हीं के प्रति श्रद्धा नमन है।। हर अखबार अश्रुपूरित शब्दों से भरा हुआ है।। तरह तरह की बातें, तरह तरह के लोगों ने कहा है।। अपने अपने संस्मरण सबने शेयर किए हैं।।
लेकिन मुझे निम्नलिखित दो बातें सबसे प्रिय लगीं।।

1):- "वह न होतीं, तो हम भी शायद न होते!!" ---
ये बात कही लक्ष्मीकांत - प्यारेलाल से बिछड़े हुए महान संगीतकार आo प्यारे लाल जी ने।।
उन्होंने कहा कि जिस समय उस समय k लोगों ने उनका साथ नहीं दिया था, उस समय लता जी ने ही उन्हें सहारा दिया था।।

ये चीज अंकित करने का मेरा मतलब सिर्फ इतना ही है कि आo लता जी एक अच्छी कलाकार होने k अलावा एक बहुत ही अच्छी मददगार भी रहीं हैं!! वो सभी की मदद तन, मन और धन से भी किया करती थीं।।

2) -- एक दूसरी बात जो दिल को छू गई, वो है ये:

महान संगीतकार रोशन जी के महान संगीतकार पुत्र आo राजेश रोशन जी ने कहा कि -- मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं खुद अपने ही संगीत को अलविदा कह रहा हूं और मैं एकदम अकेला रह गया हूं!!

 बहुत ही गहरी बात कही उन्होंने।।
 संगीत को अलविदा उफ्फ।।


गजब का लगाव था लता जी से सभी का।।

सचिन तेंडुलकर जी उन्हें माँ मानते थे।।

सच्ची कहूं मैं -- आज व्यक्ति ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का भी अंत हुआ है।।...... इतिहास बना भी, तो इतिहास खत्म भी हुआ है!!

Lata Mangeshkar

हम उनके दर्शन साक्षात तो नहीं कर पाए, लेकिन इस बात से गदगद हैं कि हम भी उस जमाने में रहे हैं, जब आo लता जी रही हैं।।

उनके स्वर से हमारे अंदर भी संगीत झंकृत हुई है।।

ऐसी महान शख्सियत को पुनः, बारंबार, अनवरत नमन ही नमन है।।

जय हिंद
जय हो स्वर कोकिला जी की

685वाँ नमन पंछी प्रतापगढ़ी
8353974569/7379729757

मेरी आवाज ही पहचान है

हम साहित्यकारों की तरफ से
स्वर कोकिला भारतरत्न लता मंगेश्कर जी को
भावभीनी श्रद्धांजलि
आज क्या लिखें,
आज तो शब्द ही नहीं बचे।।
स्वर भी नहीं निकल रहे।।

आंखें नम हैं।।
कंठ रुंधे हैं।।

जब तक सूरज चाँद रहेगा
लता जी तेरा नाम रहेगा
जय हिंद
जय हो स्वरकोकिला जी की

684वाँ नमन - पंछी प्रतापगढ़ी
8353974569/7379729757

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ