Ticker

6/recent/ticker-posts

आपको सबसे ज्यादा खुशी किस काम से मिलती है? लोगों की सहायता में ही आत्मिक सुख है

दूसरों की सहायता में ही आत्मिक सुख और शांति है! सहायता पर लेख

आपको सबसे ज्यादा खुशी किस काम से मिलती है?
मुझे सबसे ज्यादा खुशी ऐसे काम करने से होती है जब मैं किसी के लिए कुछ कर सकूं, जब मुझसे कोई अपेक्षा रखता है और मैं उसकी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती हूं तो मुझे बहुत कष्ट होता है, मेरा मन कई दिनों तक पछताता रहता है। काश ! मेरे पास होता तो मैं उसके लिए कुछ कर सकती।
कभी-कभी हमारी परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती, और ऐसे में हमारी कठिन परीक्षा वक्त भी लेता है।
मुझे एहसास होता है, कि जरूरतमंद की मदद करना ही शायद इसी को आत्मिक सुख कहते हैं।
बेरोजगारी इस दौर की सबसे बड़ी समस्या है। इसका हर कोई सामना कर रहा है, जिनकी आधी जिंदगी नौकरी की तलाश में गुजर चुकी है, और परिवार बस गया है, बच्चों को पढ़ना— लिखना आदि खर्च हैं।
spiritual-happiness-and-peace-lies-in helping-others articles-on-help-in-hindi

Spiritual Happiness And Peace Lies In Helping Others!

ऐसे में इन लोगों की हिम्मत बनना, और इनका मनोबल कम ना हो, इनका आत्मविश्वास बढ़ाए रखने में और जिंदगी के प्रति लगाव बनाए रखने में मुझे खुशी मिलती है।
(मौलिक)
चेतना चितेरी, प्रयागराज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ