बढ़ते ठंड में हॉट गुलाबी सर्दी के कारण खूँटातोड़ भाई ने बदला व्हाट्सएप पर पैंतरा
सर्दी के मौसम में में व्हाट्सएप पर हास्य-व्यंग्य
देश में दिनोदिन बढ रहे ठंड का एहसास कर एडमिन पैनल्स ने यह फैसला किया है कि
1)अब दिन के 11 बजे तक सुप्रभात मैसेजेज स्वीकार किए जाएगें।
2)यदि कोई नहाया हुआ व्यक्ति किसी बिना नहाये हुए व्यक्ति को छू भी देगा तो उसे स्पर्श दोष मानकर नहाये हुए व्यक्ति को रिमूव कर दिया जा सकता है।
3)भले ही इंधन गैस का भाव बढा है जो असहनीय है इस स्थिति में नहाने का पानी आप लकड़ी के चूल्हे पर भी गर्म कर सकते है परंतु ध्यान रखना होगा कि बर्तन अधिक काला न हो जाए
4)आपातकालीन स्थिति में भी आप दूसरे की रजाई में तभी घुसे जब तक पारा हद से पार न कर जाए
5)भले ही ठंढी कितना भी क्यों न बढ जाए
लेकिन शुभ रात्रि का मैसेजेज रात 12 बजे के पहले भेज दें
6) ठंड के बढते घटते क्रियाकलापो पर इस ग्रूप के कुछ सदस्यगण जो अभीतक अविवाहित है वैसे जन हालातो पर नजर रखेगें और समय समय पर एडमिन पैनल को बताते रहेगें फिर ग्रूप सदस्यगणो को समय समय पर बताया जाता रहेगा तबतक जबतक पूरे देश से ठंड कम न हो जाए
7) जरूरतमंदो के लिए ग्रूप में कम्बल या रजाई वितरण का सुझाव आने के बाद पैनल्स का भी विचार तो है परंतु इसके लिए पैनल्स बाध्य नही है क्योकि और अधिक ठंड बढने पर इस ग्रूप में पुआल, पुअरा या पियरा, पेटारी बिछाई जा सकती है जो खूँटातोड़ ठंड घट या बढ जाने की स्थिति पर निर्भर करता है
8) सदस्यगणो के तरफ से अन्य और कोई भी सुझाव है तो आगामी रविवार को रात 11 बजे से पहले अपने सुझाव भेज दें उसके बाद आपको भले ही पाला क्यों न मार दें उसपर कोई विचार नही किया जाएगा।
सदा खुश रहे और दूसरो को भी खुश रखने का प्रयत्न करे!
ठंड के कारण यदि किसी रोज नही भी नहाए फिर भी ईश्वर का स्मरण करें!
0 टिप्पणियाँ