Ticker

6/recent/ticker-posts

चैत्र मास के त्यौहार चैत्र महिना का महत्व हिन्दू नववर्ष शुरु

चैत्र मास नववर्ष की शुभकामनाएं

कविता
चैत्र मास
बड़ा पावन महीना होता है,
चैत्र मास,
जो होता है हिन्दु धर्म के लिये,
विशेष,खास।
भगवान चित्रगुप्त के नाम पर पड़ा,
चैत्र मास का नाम,
देवों की बड़ी कृपा इस माह पर,
संतोषी,सुखदायक,देता दिल को आराम।

चैत्र मास के त्यौहार चैत्र महिना का महत्व हिन्दू नववर्ष शुरु

चैत्र मास से हिन्दू नववर्ष शुरु होता,
इसी माह में रामनवमी आता,
हनुमत जयंती इसी माह में,
इसी माह माँ दुर्गा पूजी जाती
हर हिन्दू घर में महाविरी झन्डा गड़ता,
चैती छठ की महिमा बड़ी निराली,
होता है सभी शुभ काम,
लेती दुनियाँ राम का नाम ।
गुंजता चहुँओर श्री राम का नाम ।
दिखते आम के टिकोले डाली डाली,
वातावरण मनमोहक लगता,
राममय हो जाता हर धाम।
अरविन्द अकेला

Read more और पढ़ें:

कालरात्रि आरती | कालरात्रि माता की कहानी | Navratri Wishes in Hindi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ