चैत्र मास नववर्ष की शुभकामनाएं
कविता
चैत्र मास
बड़ा पावन महीना होता है,
चैत्र मास,
जो होता है हिन्दु धर्म के लिये,
विशेष,खास।
भगवान चित्रगुप्त के नाम पर पड़ा,
चैत्र मास का नाम,
देवों की बड़ी कृपा इस माह पर,
संतोषी,सुखदायक,देता दिल को आराम।
चैत्र मास
बड़ा पावन महीना होता है,
चैत्र मास,
जो होता है हिन्दु धर्म के लिये,
विशेष,खास।
भगवान चित्रगुप्त के नाम पर पड़ा,
चैत्र मास का नाम,
देवों की बड़ी कृपा इस माह पर,
संतोषी,सुखदायक,देता दिल को आराम।
चैत्र मास से हिन्दू नववर्ष शुरु होता,
इसी माह में रामनवमी आता,
हनुमत जयंती इसी माह में,
इसी माह माँ दुर्गा पूजी जाती
हर हिन्दू घर में महाविरी झन्डा गड़ता,
चैती छठ की महिमा बड़ी निराली,
होता है सभी शुभ काम,
लेती दुनियाँ राम का नाम ।
गुंजता चहुँओर श्री राम का नाम ।
दिखते आम के टिकोले डाली डाली,
वातावरण मनमोहक लगता,
राममय हो जाता हर धाम।
अरविन्द अकेला
इसी माह में रामनवमी आता,
हनुमत जयंती इसी माह में,
इसी माह माँ दुर्गा पूजी जाती
हर हिन्दू घर में महाविरी झन्डा गड़ता,
चैती छठ की महिमा बड़ी निराली,
होता है सभी शुभ काम,
लेती दुनियाँ राम का नाम ।
गुंजता चहुँओर श्री राम का नाम ।
दिखते आम के टिकोले डाली डाली,
वातावरण मनमोहक लगता,
राममय हो जाता हर धाम।
अरविन्द अकेला
Read more और पढ़ें:
कालरात्रि आरती | कालरात्रि माता की कहानी | Navratri Wishes in Hindi
0 टिप्पणियाँ