खुदा की रहमत पर शायरी Hamd e Ilaahi
खुदा की इबादत शायरी Khuda Ki Ibadat Shayari
हम्द
कैसा जलवा दिखा दिया तू ने
दिल का ग़ुन्चा खिला दिया तू ने
दिल का ग़ुन्चा खिला दिया तू ने
तेरा ऐह़सान है मेरे मौला
मुझ को जीना सिखा दिया तू ने
करके रौशन फ़लक पे सूरज को
दिन को रौशन बना दिया तू ने
नूर दे कर ह़सीन तारों को
हुस्ने शब को बढ़ा दिया तू ने
इश्क खुदा शायरी
मेह़वे ह़ैरत है देख कर इन्साँ
जाने क्या क्या उगा दिया तू ने
रंगो बू दे के फूल कलियों को
सहने गुलशन सजा दिया तू ने
हम्द पढ़कर फ़राज़ ख़ालिक़ की
जामे वहदत पिला दिया तू ने
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
Read more और पढ़ें:
हम्दो सना हम्द बारी ताला Hamd Allah Hamd O Sana Lyrics Hindi
0 टिप्पणियाँ