Urdu Shayari In Hindi On Life-उर्दू शायरी इन हिंदी
Image of Urdu Shayari In Hindi on Life
ग़ज़ल
तअ़ज्जुब में आँखों को डाले हुए हैं।
वो चेहरे को सूरज में ढाले हुए हैं।
वो चेहरे को सूरज में ढाले हुए हैं।
बहुत दिल के दीपक जलाए हैं पहले।
कहीं जा के तब ये उजाले हुए हैं।
Maa Shayari
इधर बस सहारा है माँ की दुआ़ का।
उधर सब कमानें सँभाले हुए हैं।
उधर सब कमानें सँभाले हुए हैं।
डराते हैं जो आज तुग़यानियों से।
वो दरिया हमारे खंगाले हुए हैं।
उर्दू स्टेटस इन हिंदी
पिलाया है ख़ूने जिगर इनको मैंने।
यूँ अशआ़र मेरे निराले हुए हैं।
यूँ अशआ़र मेरे निराले हुए हैं।
जो पैरों में चुभते हैं अकसर हमारे।
वो काँटे भी अपनों के डाले हुए हैं।
सँवारेंगे ज़ुल्फ़ ए ग़ज़ल को ये साग़र।
ये बच्चे तुम्हारे ही पाले हुए हैं।
फ़राज़ उनको कैसे उठा लूँ मैं बोलो।
जो सिक्के किसी के उछाले हुए हैं।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
0 टिप्पणियाँ