मोहब्बत क्या है शायरी-Sacchi Mohabbat Kya Hai Shayari
Pyar Ki Shayari Photo
सलाम-ए-मुहब्बत
अभी आ रहा है सलाम-ए-मोहब्बत !
मुझे मिल रहा है पयाम-ए-मोहब्बत !!
मुझे मिल रहा है पयाम-ए-मोहब्बत !!
यही दे रही हैं पयाम-ए-मोहब्बत !
पियूँ (पियो) इन की नजरों से जाम-ए-मोहब्बत !!
कोई और भी कर रहा है मुझे प्यार !
तु भी दे रही है पयाम-ए-मोहब्बत !!
पयाम-ए-मोहब्बत सभी तक पहुँचे !
लहू से मैं लिक्खू पयाम-ए-मोहब्बत !!
बेइंतहा मोहब्बत शायरी-Mohabbat Wali Shayari
सभी लिखते हैं रौश्नाई से उल्फत/ चाहत!
मैं लिक्खू लहू से पयाम-ए-मोहब्बत !!
मैं लिक्खू लहू से पयाम-ए-मोहब्बत !!
हमारा-तुम्हारा मिलन जो हुआ है!
बहुत दिलनशीं है ये शाम-ए-मोहब्बत !!
हमें दावत-ए-वस्ल ही दे रही है !
बहुत दिलनशीं है ये शाम-ए-मोहब्बत !!
कोई लाख दीवार-व-दर में चुनाव दे !
कभी मिट नहीं सकता नाम-ए-मोहब्बत !!
बुझाने से बुझती नहीं प्यास इसकी,
कभी मर नहीं सकता लाम-ए-मोहब्बत !!
पहली मोहब्बत की शायरी
रहे सब पे तारी ये शर्सारि-ए-दिल !
रहे जग में जारी निजाम-ए-मोहब्बत !!
रहे जग में जारी निजाम-ए-मोहब्बत !!
कभी आ रहा है सलाम-ए-मोहब्बत !
कभी आ रहा है पयाम-ए-मोहब्बत !!
वो भी बन गयी है मोहब्बत की दासी !
मैं भी बन गया हूँ गुलाम-ए-मोहब्बत !!
फ़ज़ाओ में भी कल्ब की रौशनी से !
लिखा जुगनुओं ने जो नाम-ए-मोहब्बत !!
खुदा-ए-जहाँ!,तेरे जग का हर इंसां
हुआ जान-व-दिल से गुलाम-ए-मोहब्बत !!
प्यासी मोहब्बत शायरी
मोहब्बत के बदले मोहब्बत ही दे-दे !
मोहब्बत ही है बस ब-नाम-ए-मोहब्बत !!
मोहब्बत ही है बस ब-नाम-ए-मोहब्बत !!
कि नफरत का बदला मोहब्बत है रामा !/यारो !
अदावत नहीं इन्तकाम-ए-मोहब्बत !!
किसी से मुझे बुग्ज़-व-नफ़रत नहीं है!
सभी के लिए है पयाम-ए-मोहब्बत !!
तु भी अपना बदला मोहब्बत से लेना !
नहीं दुश्मनी, इन्तकाम-ए-मोहब्बत !!
खुशी, दर्द, आहें, ग़म-व-रन्ज-व-आलाम,
"हलाल-ए-मोहब्बत !?, हराम-ए-मोहब्बत !? "
है अपना तो शेवा पयाम-ए-मोहब्बत !
लिखूँ नाम सब के, कलाम-ए-मोहब्बत !!
जहाँ तक पहुँचे, पहूंचाना है, यार !/ राम !
है अपना रिसाला, " पयाम-ए-मोहब्बत " !!
मोहब्बत ज़िन्दाबाद !! हसीन जवानी ज़िन्दाबाद !!
शाबाश !! शेरे-मोहब्बत !! बादशाहे-मोहब्बत !! दबीर उल मुल्क !! निज़ामे-उल्फ़त !!
इस जदीद-व-मुन्फरिद गजल के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे!
शाबाश !! शेरे-मोहब्बत !! बादशाहे-मोहब्बत !! दबीर उल मुल्क !! निज़ामे-उल्फ़त !!
इस जदीद-व-मुन्फरिद गजल के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे!
PROF.DR.RAMDAS RAJKUMAR DILIP KAPOOR RAJ CHANDIGARHI URF "RAMA",CARE OF DR.INSAAN PREMNAGARI, DR.JAWED ASHRAF QAIS FAIZ AKBARABADI COTTAGE,KHADEEJA NURSING HOME,RANCHI HILL SIDE,IMAM BARA ROAD,RANCHI,PIN CODE:834001,MOB.PH.NO : 6201728863
0 टिप्पणियाँ