Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे साथ तू भी परेशान होगा-मोटिवेशनल शायरी-Motivational

Motivational Shayari in Hindi प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी

motivational shayari

Motivational Shayari

ग़ज़ल

मेरे साथ तू भी परेशान होगा
बग़ावत में दोनों का नुक़सान होगा

ख़िलाफ़ ए शरीअ़त हैं इक़दाम जिसके
भला कैसे वो नेक इन्सान होगा

मनाते हैं जश्न ए तबाही ख़ुदी हम
मियाँ कोई हम सा भी नादान होगा

प्रेरणात्मक शायरी

तू इल्म ओ हुनर से सजाए जा ख़ुद को
खिलाफ़ ए तवक़्को तू धनवान होगा

कहेंगे तुझे लोग हँस हँस के पागल
अगर चाक तेरा गरेबान होगा

सलामत भला कैसे रह पायेगा घर
जो रहज़न ही घर का निगहबान होगा

न चल ऐसे नाज़ ओ अदा से हवा तू
अरे घर चराग़ों का वीरान होगा

मुलव्वस है वो जो गुनाहों में अपने
अ़दालत में तेरी पशेमान होगा

चलेगा तरीक़ों पे जब शाहे दीं के
ह़क़ीक़त में तब तू मुसलमान होगा

फ़राज़ आयेगी जब भी जान ए ग़ज़ल वो
मुकम्मल तभी मेरा दीवान होगा

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ