Ticker

6/recent/ticker-posts

Khamoshi Shayari-कैसे बयाँ करूँ कि मैं किन मुश्किलों में हूँ

खामोशी शायरी इमेज-जब से हुआ है इश्क़ बड़ी उलझनों में हूँ

Khamoshi Har Taraf Chhane Lagi Hai
Mohabbat Dard mein Gaane lagi Hai
Khamoshi Shayari mein Dhal Chuki Hai
Dilon mein dard ki mehfil Saji Hai
Bhari Hai Dard se kyon Shayari yeh
Kisi Aashiq Ne likhi Shayari yeh
dard bhari shayari photo

Dard Bhari Shayari Photo-मैं तेरी कभी धड़कनों में हूँ

Khamoshi Ghazal

Ishq Ki Khamoshi Shayari

कैसे बयाँ करूँ कि मैं किन मुश्किलों में हूँ
जब से हुआ है इश्क़ बड़ी उलझनों में हूँ

हैरत से यूँ न देखिए मेरी तरफ ह़ुज़ूर
मैं आईना हूँ सच का यूँ ही सुर्ख़ियों में हूँ

कैसे मुझे भुलाएगा ऐ यार तू बता
साँसों में हूँ मैं तेरी कभी धड़कनों में हूँ

लगता नहीं क़यास यह उनके सुलूक से
अपनों के दर्मियाँ हूँ मै या दुश्मनों में हूँ

तेरे वग़ैर दिल कहीं लगता नहीं सनम
अब भी मैं तन्हा -तन्हा भरी मेह़फिलों में हूँ

तुझसे जुदा कहाँ हूँ जुदा हो के भी सनम
शामिल हूँ तेरे ग़म मे कभी क़हकहों में हूँँ

क़ीमत फ़राज़ कोई लगाए भी क्या मिरी
उलझा हुआ मैं अब भी कई ताजिरों में हूँ

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ