हिंदी दिवस पर शायरी Hindi Diwas Shayari in Hindi
कविता
हाँ मैं हिंदी हूँ
देश की आन हूँ देश की शान हूँ
सभ्यता,संस्कृति का मैं सम्मान हूँ
गंगा - जमुनी मैं तहज़ीब का हूँ मिलन
हाँ, मैं हिंदी हूँ भारत की पहचान हूँ।
Hindi Diwas Par Acchi Si Kavita
ज्यों भगीरथ की गंगा उतारी गई
मैं भी ऋषियों के हाथों संवारी गई
उनके जीवन के दर्शन का मैं ज्ञान हूँ
हाँ, मैं ...
Hindi Diwas Ke Avsar Par Kavita
मेरी वाणी में वीणा की झंकार है
मन के तारों को छूने का भी द्वार है
कृष्ण की बांसुरी की मधुर तान हूँ
हाँ, मैं ...
Hindi Diwas 2022
बीज मैं एकता के हूँ बोती रही
एक धागे में सबको पिरोती रही
थोड़ी कबिरा सी हूँ थोड़ी रसखान हूँ
हाँ, मैं ...
Hindi Diwas Quotes
अपने ही देश में मत पराया करो
प्रेम का गीत हूँ गुनगुनाया करो
मैं अधर पर खिली एक मुस्कान हूँ
हाँ, मैं ...
अतिया नूर
0 टिप्पणियाँ