EWS Certificate Apply Online EWS forms
EWS सर्टिफिकेट क्या है? What is EWS certificate :
केंद्र और राज्य सरकार ने गरीब लोगो के लिये अलग से 10℅ EWS कैटेगरी में आरक्षण दिया हैं, जिसे EWS (economically weaker section ) कैटेगरी कहा जाता हैं, जिसके लिये मुस्लिम समाज के ज्यादातर लोग पात्र हैं और EWS के हकदार हैं। ये आरक्षण हमारे समाज के आर्थिक और शैक्षणिक पिछड़ेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। लेकीन अफसोस के EWS के 10%आरक्षण को लेकर मुस्लिम समाज में जानकारी का बहुत ज्यादा अभाव है, इसलिये EWS को लेकर जागरूकता और प्रचार करना जरुरी है और ये हम सब की जिम्मेदारी है!
EWS सर्टिफिकेट कैसे बनाए Minimum Eligibility for EWS Certificate :
पात्रता
जो मुस्लिम भाई सामान्य वर्ग से है (जनरल कॅटेगरी से है) और जिनकी सालाना उत्पन्न यानी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हैं, वह इस आरक्षण के लिये पात्र है!
जो मुस्लिम भाई सामान्य वर्ग से है (जनरल कॅटेगरी से है) और जिनकी सालाना उत्पन्न यानी वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम हैं, वह इस आरक्षण के लिये पात्र है!
शैक्षणिक क्षेत्र में फायदा Educational advantage :
सभी शिक्षण संस्थओ मे सभी कोर्सेस के लिये 10% सीट्स EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है और फीस मे भी सहूलियात मिलती हैं।
11th ,12th
Diploma, Graduation,
Post graduation
BA, BSC, B.COM
D.ed, B.Ed
Medical, pharmacy, nursing
Eenginering, polytechnic,
LLB
ITI etc.
11th ,12th
Diploma, Graduation,
Post graduation
BA, BSC, B.COM
D.ed, B.Ed
Medical, pharmacy, nursing
Eenginering, polytechnic,
LLB
ITI etc.
शासकीय नौकरियों में फायदा Advantage in Government jobs :
गवर्नमेंट की हर नौकरी में 10% नौकरियां EWS कॅटेगरी के लिये आरक्षित है।
क्लास 4 से लेकर क्लास 1 गजेटेड Gazetted from class 4 to class 1 :
(सिपाही से लेकर कलेक्टर ) तक की सभी नौकरियों में EWS आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
10% EWS आरक्षण का लाभ लेने के लिये आपके पास
EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!
क्लास 4 से लेकर क्लास 1 गजेटेड Gazetted from class 4 to class 1 :
(सिपाही से लेकर कलेक्टर ) तक की सभी नौकरियों में EWS आरक्षण का लाभ मिल रहा है।
10% EWS आरक्षण का लाभ लेने के लिये आपके पास
EWS सर्टिफिकेट होना जरुरी है!
How to get EWS certificate?
महाराष्ट्र /मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ /झारखण्ड/बिहार/ उत्तर प्रदेश में EWS सर्टिफिकेट कैसे हासिल करें?
EWS सर्टिफिकेट तहसीलदार के ऑफिस से मिलता है, आपको अपने तहसील के सेतु सुविधा केन्द्र च्वाइस सेन्टर या ई-सेवा केंद्र से आवेदन करना पड़ेगा।
EWS सर्टिफिकेट तहसीलदार के ऑफिस से मिलता है, आपको अपने तहसील के सेतु सुविधा केन्द्र च्वाइस सेन्टर या ई-सेवा केंद्र से आवेदन करना पड़ेगा।
आवश्यक दस्तावेज Required documents for EWS :
पालक/अभिभावक का वार्षिक उत्पन्न/ आय प्रमाणपत्र
लाभार्थी का आधार कार्ड
टी. सी. या निर्गम उतारा/जन्म प्रमाणपत्र
नोट- EWS के 10% के लिहाज से लोगों को बतायें, और EWS certificate बनाने मे लोगों की मदद करे,
लाभार्थी का आधार कार्ड
टी. सी. या निर्गम उतारा/जन्म प्रमाणपत्र
नोट- EWS के 10% के लिहाज से लोगों को बतायें, और EWS certificate बनाने मे लोगों की मदद करे,
सरकारी पाॕलिटेक्निक मे 1800 जगह स्पेशल मायनाॕरिटी आरक्षित सेकंड शिफ्ट शुरु हो रही
अवश्य पढे़ं और सभी मुसलमानों तक शेयर करें, महाराष्ट्र में 43 ITI मे 4300 जगह और 15 सरकारी पाॕलिटेक्निक मे 1800 जगह स्पेशल मायनाॕरिटी आरक्षित सेकंड शिफ्ट शुरु हो रही हैैं,आप अपने प्रदेश में भी मांग कर सेकेंड शिफ्ट चालु या शुरू करवा सकते हैं!
अपनी क़ौम के बच्चों को कौशल विकास केन्द्र खोलकर टेक्नोलोजी में निपुण करें स्वास्थ एवं स्वच्छता/ड्राइवर/शार्ट हैंड /सेनेटरी इंस्पेक्टर/ कुकिंग शेफ /लांड्री सुपरवाइजर/आटोमोबाइल स्पेशलिस्ट/टेलरिंग कटर/सुरक्षा गार्ड/प्लम्बर/इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलोजी/इलेक्ट्रीकल टेक्नोलोजी/ब्युटीशियन/नर्सिंग स्टाफ/लैब टेक्नीशियन/जैसे कोर्स जिनके रोजगार हमेशा जरूरत पड़ती है शुरू करें।
अपनी क़ौम के बच्चों को कौशल विकास केन्द्र खोलकर टेक्नोलोजी में निपुण करें स्वास्थ एवं स्वच्छता/ड्राइवर/शार्ट हैंड /सेनेटरी इंस्पेक्टर/ कुकिंग शेफ /लांड्री सुपरवाइजर/आटोमोबाइल स्पेशलिस्ट/टेलरिंग कटर/सुरक्षा गार्ड/प्लम्बर/इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलोजी/इलेक्ट्रीकल टेक्नोलोजी/ब्युटीशियन/नर्सिंग स्टाफ/लैब टेक्नीशियन/जैसे कोर्स जिनके रोजगार हमेशा जरूरत पड़ती है शुरू करें।
प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र या मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं
अपने मदरसों/लंगर कमेटी/दरगाह कमेटी/यंग कमेटीयो को प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र या मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन कराएं और शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
अपने मोहल्ले में महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना करें 7महिलाओ का ग्रुप को रोज़गार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में 50000/प्रति ग्रुप लोन लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं स्वालमबी बनाएं।
खिदमती कामों में जिम्मेदार बनें और ज्यादा-से-ज्यादा मुसलमानों तक यह मालुमात /जानकारी पहुँचाए।
अपने मोहल्ले में महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना करें 7महिलाओ का ग्रुप को रोज़गार गारंटी योजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैंक में 50000/प्रति ग्रुप लोन लेकर महिलाओं को आर्थिक सहायता एवं स्वालमबी बनाएं।
खिदमती कामों में जिम्मेदार बनें और ज्यादा-से-ज्यादा मुसलमानों तक यह मालुमात /जानकारी पहुँचाए।
0 टिप्पणियाँ