मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी
सफलता और संघर्ष की शायरी
प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी
जो हर वक़्त मेहनत को तैयार होगा।
सफलता का दुनिया में हक़दार होगा।
ख़ुशी कैसे आयेगी दिल में तुम्हारे
ग़मों का वहाँ पर जो अंबार होगा।
हुनर, हौसला जिसके साथी बनेंगे
वही ख़्वाब दुनिया में साकार होगा।
जो ख़्वाबों में आकर लुभाते हैं अक्सर
हक़ीक़त में कब उनका दीदार होगा।
न होगा भला कैसे आपे से बाहर
अना पर जो इंसान के वार होगा।
चलेगा बदी की जो राहों पे बंदे
निगाहों में सबकी तिरस्कार होगा।
मुहब्बत के फूलों से या मेरे मौला
चमन कब मेरे दिल का गुलज़ार होगा।
तरक्की तभी देश की होगी हीरा
अगर इसमें हम सबका सहकार होगा।
हीरालाल यादव हीरा
ख़ुशी कैसे आयेगी दिल में तुम्हारे
ग़मों का वहाँ पर जो अंबार होगा।
हुनर, हौसला जिसके साथी बनेंगे
वही ख़्वाब दुनिया में साकार होगा।
जो ख़्वाबों में आकर लुभाते हैं अक्सर
हक़ीक़त में कब उनका दीदार होगा।
न होगा भला कैसे आपे से बाहर
अना पर जो इंसान के वार होगा।
चलेगा बदी की जो राहों पे बंदे
निगाहों में सबकी तिरस्कार होगा।
मुहब्बत के फूलों से या मेरे मौला
चमन कब मेरे दिल का गुलज़ार होगा।
तरक्की तभी देश की होगी हीरा
अगर इसमें हम सबका सहकार होगा।
हीरालाल यादव हीरा
0 टिप्पणियाँ