New Year Shayari For Lovers
पहली मोहब्बत की शायरी
मोहब्बत भरी शायरी
मोहब्बत का एहसास शायरी
love shayari
तुम्हारे साथ ही हर पल रवाँ हूँ।
जुदा तुमसे बताओ मैं कहाँ हूँ।
नहीं रखता कोई परदा किसी से
मैं जो हूँ सामने सबके अयाँ हूँ।
जिसे समझा नहीं कोई जहां में
मैं उलझी सी वही इक दास्ताँ हूँ।
समझते हैं सभी दुनिया में जिसको
मुहब्बत की वही मीठी ज़ुबाँ हूँ।
भुला जिसका मकीं बैठा है उसको
वही सुनसान सा मैं इक मकाँ हूँ।
मुझे क्यों ढूँढते फिरते हो बाहर
तुम्हारे दिल में ही जब मैं निहाँ हूँ।
मैं जो हूँ सिर्फ़ हूँ नज़ऱों में अपनी
ज़माने की नज़र में राएगाँ हूँ।
हीरालाल यादव हीरा
0 टिप्पणियाँ