Ticker

6/recent/ticker-posts

तोता मैना की रागनी,दिल को छूने वाली कविता Heart Touching Poem In Hindi

दर्द भरी कविताएँ

मन को छू लेने वाली कविता

Heart Touching Poem In Hindi

तोता मैना की रागनी,दिल को छूने वाली कविता Heart Touching Poem In Hindi

रुला देने वाली कविता

गीत

भोली सी मैना

सोने के पिंजरे में भोली सी मैना
रो-रो के गाए ये दिन और रैना।
मैं तेरे उपवन की शोभा निराली
काहे को बंदी बनायो रे माली
अंसुवन से भीगे हैं अब मोरे नैना
रो-रो के...
न मोहे हीरे न मोतियन की चाहत
न तेरे महलन में है मोहे राहत 
मुझको हवाओं के है संग बहना
रो-रो के...
मैं तो खुले आसमानों में चहकूँ
अपनी ही धुन में मगन होके बहकूँ
मैं नन्ही चिड़िया हूँ धरती का गहना
रो-रो के...
ले हाथ जोड़ूँ पडूँ तोरे पइयाँ
मत काट पर,तोड़ मत मोरी बहियाँ
बस मोहे इत-उत है उड़ते ही रहना
रो-रो के...
दम घुट गया मेरा सोने के घर में
जीना था पर मर गई पल ही भर मेँ
मारा है तूने किसी से न कहना
रो-रो के...
अतिया नूर
आईना-ए-हयात से

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ