दर्द भरी कविताएँ
मन को छू लेने वाली कविता
Heart Touching Poem In Hindi
रुला देने वाली कविता
गीत
भोली सी मैना
सोने के पिंजरे में भोली सी मैना
रो-रो के गाए ये दिन और रैना।
मैं तेरे उपवन की शोभा निराली
काहे को बंदी बनायो रे माली
अंसुवन से भीगे हैं अब मोरे नैना
रो-रो के...
न मोहे हीरे न मोतियन की चाहत
न तेरे महलन में है मोहे राहत
मुझको हवाओं के है संग बहना
रो-रो के...
मैं तो खुले आसमानों में चहकूँ
अपनी ही धुन में मगन होके बहकूँ
मैं नन्ही चिड़िया हूँ धरती का गहना
रो-रो के...
ले हाथ जोड़ूँ पडूँ तोरे पइयाँ
मत काट पर,तोड़ मत मोरी बहियाँ
बस मोहे इत-उत है उड़ते ही रहना
रो-रो के...
दम घुट गया मेरा सोने के घर में
जीना था पर मर गई पल ही भर मेँ
मारा है तूने किसी से न कहना
रो-रो के...
अतिया नूर
आईना-ए-हयात से
रो-रो के गाए ये दिन और रैना।
मैं तेरे उपवन की शोभा निराली
काहे को बंदी बनायो रे माली
अंसुवन से भीगे हैं अब मोरे नैना
रो-रो के...
न मोहे हीरे न मोतियन की चाहत
न तेरे महलन में है मोहे राहत
मुझको हवाओं के है संग बहना
रो-रो के...
मैं तो खुले आसमानों में चहकूँ
अपनी ही धुन में मगन होके बहकूँ
मैं नन्ही चिड़िया हूँ धरती का गहना
रो-रो के...
ले हाथ जोड़ूँ पडूँ तोरे पइयाँ
मत काट पर,तोड़ मत मोरी बहियाँ
बस मोहे इत-उत है उड़ते ही रहना
रो-रो के...
दम घुट गया मेरा सोने के घर में
जीना था पर मर गई पल ही भर मेँ
मारा है तूने किसी से न कहना
रो-रो के...
अतिया नूर
आईना-ए-हयात से
0 टिप्पणियाँ