तलाश शायरी हिंदी में Talash Shayari In Hindi
लिए डुबाने के तेवर मेरी तलाश में है।
सुना है दर्द का सागर मेरी तलाश में है।
मैं कैसे मान लूँ उसको हबीब है मेरा
लिए जो हाथ में खंजर मेरी तलाश में है।
सुकून की तलाश शायरी
दुआ किसी की असर कर गयी यकीनन जो
सुकून ओ चैन का मंज़र मेरी तलाश में है।
दिया है छोड़ मेरा साथ जब से ख़ुशियों ने
उदासियों का समंदर मेरी तलाश में है।
मैं कैसे मान लूँ ये पाक- साफ़ हूँ मैं जब
मेरा ज़मीर ही दिन भर मेरी तलाश में है।
हीरालाल यादव हीरा
जिंदगी की तलाश शायरी | लव शायरी हिंदी में Love Shayari In Hindi
चलती राह तेरी तलाश में हूँ,
वक़्त तेरा सिलसिला क्या है,
तुझें आता है छुपना छुपाना,
हमें उम्मीद तोड़ना नहीं आता।
प्रतिभा जैन
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश
0 टिप्पणियाँ