Best Romantic Shayari Hindi
क़सीदे,गीत,लिखे,गुनगुनाए हैं क्या क्या
प्यार मोहब्बत लव शायरी हिंदी में
ग़ज़ल
क़सीदे, गीत, लिखे, गुनगुनाए हैं क्या क्या
तुम्हारे इश्क़ में फ़न मुझको आए हैं क्या क्या
सितम है फिर भी तू मेरी नहीं हुई अब तक
हयात मैं ने तेरे नाज़ उठाए हैं क्या क्या
हया है होशरूबा ओर हँसी है फ़ितना रेज़
तेरी अदाओं ने अंदाज़ पाए हैं क्या क्या
तपिश पे अपनी है सूरज को तुमतुराक़ बहुत
उसे बताओ कि दुनिया में साए हैं क्या क्या
यही ज़मीन जो गनजीना आबो-गिल का है
इसी में लालो-जवाहर समाए हैं क्या क्या
ख़्याल, ज़ह्न, नज़र, याद, दिल सी ज़िंदाबाद
ऐ जान तेरे लिए भी सराए हैं क्या क्या
मुझे पता है इसी सादगी के पर्दे में
मज़े हयात के तुम ने उड़ाए हैं क्या क्या
रफ़ाक़तों का मेरी जादू तो ज़रा देखो
तुम्हारी ज़ात में बदलाव आए हैं क्या क्या
ज़की तारिक़ बाराबंकवी
सआदतगंज, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश
फोन:-7007368108
0 टिप्पणियाँ