Love shayari Hindi - बेहतरीन लव शायरी हिंदी में
ये चाँद तेरे जमाल सा है : ग़ज़ल हिन्दी में Romantic Hindi Shayari
ये चाँद तेरे जमाल सा है
जवाब हूँ आ गले लगा लूँ
तू इक मुजस्सम सवाल सा है
वेलेंटाइन डे शायरी हिंदी
कहाँ से लाऊँ जवाब उस का
वो तो अदीमुल मिसाल सा है
तुम्हारे ख़्वाबे - हसीं के सदक़े
फ़िराक़ अब के विसाल सा है
उठा लिया है जो उस ने बढ़ कर
हमारा गिरना उछाल सा है
है लम्से - अंगुश्त का करिश्मा
उसे जो ये इश्तिआल सा है
है जब से उस के बदन को देखा
मेरे लहू में उबाल सा है
न जाने आया है वो कहाँ से
कि उस का चेहरा निढाल सा है
जब उस से पहली नज़र मिली थी
वो लम्हा बस ला ज़वाल सा है
हुज़ूर क्या नागवार गुज़रा
ये रुख़ पे क्यों इश्तिआल सा है
ज़की तारिक़ बाराबंकवी
सआदतगंज, बाराबंकी
उत्तर प्रदेश
U.P. INDIA
फ़ोन:-7007368108
0 टिप्पणियाँ