Ticker

6/recent/ticker-posts

नव वर्ष शुभकामना संदेश गीत

नव वर्ष शुभकामना संदेश गीत

ॐ श्री गणेशाय नमः,
ॐ श्री भास्कराय नमः,
ॐ शं शनैश्चराय नमः,
ॐ नमः शिवाय,
जय श्री राम,
जय श्री कृष्णा,

Nav Varsh Shubhkamna Sandesh Geet

नव वर्ष का मंगलमय मस्ताना मौसम आया,
जन जन में कण कण में हर्ष उल्लास छाया।
जीवन की बगिया में हार्दिक स्वागत आपका,
छोड़िए गत वर्ष हमने क्या खोया क्या पाया।
शुभकामनाएं और बधाईयां स्वीकार करें प्रिय,
प्रकृति ने आपके लिए, स्वयं को है बिछाया।
नव वर्ष का मंगलमय………….

प्रियवर, खुशी का हर पल मुबारक हो आपको,
प्यार में डूबा हुआ अयोध्या से संदेशा आया।
कन्हैया जी ने अपनी वंशी बजाई वृंदावन में,
सारी दुनिया में, गीता के ज्ञान को पहुंचाया।
जगत जननी मां जगदम्बा ने आशीष दिया,
त्रिभुवन नाथ ने हां कर अपना डमरू बजाया।
नव वर्ष मंगलमय…………….

हमेशा आपको, देवताओं का आशीर्वाद मिले,
मेरे मन में नव वर्ष पर, यही ख्याल आया।
नए वर्ष के स्वागत में आप, पूरी रात जागे,
आपके लिए खुशियां लेकर नया साल आया।
दुनिया की हर खुशी मिले आपको इस साल,
नव वर्ष मंगलमय लाजवाब बेमिसाल आया।
नव वर्ष मंगलमय……………..

नव वर्ष कह रहा शुरू करने को नई कहानी,
संदेश दे रहा छोड़ने को, जो बात है पुरानी।
आगे बढ़ने का संदेश दे रहा अयोध्या धाम,
आशीर्वाद लेकर साथ खड़े हैं भगवान राम।
सर्दी में भी हो रहा आज गर्मी का एहसास, 
काशी मथुरा ने भी, यही आशीष पहुंचाया।
नव वर्ष मंगलमय……….

प्रमाणित किया जाता है कि यह रचना स्वरचित, मौलिक एवं अप्रकाशित है। इसका सर्वाधिकार कवि/कलमकार के पास सुरक्षित है।
सूबेदार कृष्णदेव प्रसाद सिंह,
जयनगर (मधुबनी) बिहार/
नासिक (महाराष्ट्र)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ