Ticker

6/recent/ticker-posts

सदा-ए-सदाक़त व म.रा हि.सा.अ. के संयुक्त तत्वावधान में सफल कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित

सदा-ए-सदाक़त व म.रा हि.सा.अ. के संयुक्त तत्वावधान में सफल कवि सम्मेलन और मुशायरा आयोजित

शनिवार 10 सितंबर को राष्ट्रीय संस्था सदा ए सदाक़त और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव और हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन व मुशायरे का बहुत आयोजन किया यह कार्यक्रम ओशिवारा,अंधेरी मुंबई के व्यंजन वेंकट हाल में आयोजित किया गया था, इसके कार्यक्रमाध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार व महाराष्ट्र राज्य हिन्दी अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष आद. नंदलाल पाठक थे व सम्माननीय अतिथि म.रा.हि.आ. मुंबई के वर्तमान कार्याध्यक्ष अभिलाष अवस्थी थे व मुख्य अतिथि स्तंभकार दीनदयाल मुरारका व ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल जी थे।

"आयोजन, संयोजन से लेकर संचालन तक की समस्त ज़िम्मेदारी सहित्यकारा व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अल्का शरर ने स्वयं उठाई।"

लक्ष्मण दुबे, शमीम अब्बास, प्रमोद कुमार कुश तन्हा, देव मणि पांडेय, सतीश शुक्ला रक़ीब, लक्ष्मण शर्मा वाहिद, ज़ाकिर हुसैन रहबर, कृष्णा गौतम, ऋचा सिन्हा, सीमा अग्रवाल, निधि शुक्ला जैसे साहित्य के स्तंभ से लेकर नवांकुर रचनाकारों ने कविता, छंद, गीत, ग़ज़ल से बहुत मनोरम माहौल बनाया।

sada-e-sadaqat-and-successful-kavi-sammelan-and-mushaira


दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में, संस्था ने कार्यक्रम की दर्शक दीर्धा में शोभायमान सहित्यकारों से पढ़ने वालों का सम्मान करा कर उनको भी मंच से जोड कर उनका भी मान बढ़ाया।

हिंदी पखवाड़ा के कार्यक्रम की श्रृंखला में यह कार्यक्रम बहुत स्तरीय,सफल और सराहनीय रहा।
रिपोर्टिंग
अल्का 'शरर'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ