Ticker

6/recent/ticker-posts

मुंशी प्रेमचंद की जयंती के शुभ अवसर पर तीन लघु नाटक बौड़म, ईदगाह तथा मुंशी प्रेमचंद के फटे जूते का मंचन

मुंशी प्रेमचंद की जयंती के शुभ अवसर पर तीन लघु नाटक बौड़म, ईदगाह तथा मुंशी प्रेमचंद के फटे जूते का मंचन


munshi-premchand-jayanti-par-natak-ka-manchan


जन संस्कृति मंच के तत्वाधान में आज मुंशी प्रेमचंद की जयंती के शुभ अवसर पर तीन लघु नाटक बौड़म, ईदगाह तथा मुंशी प्रेमचंद के फटे जूते का मंचन विरुंगला सभागृह मीरा रोड में आदरणीय विकल जी के मार्गदर्शन में किया गया।


कलाकारों में मित्र भाई अवधेश विश्वकर्मा, सौरभ यादव, रिभु सिंह राजपूत तथा अन्य आदरणीय आर एस विकल साहब सहित ने तीनो नाटक को जीवंत कर उसके सारगर्भित उद्देश्य का बीज आज के आधुनिक समाज में रोप देने में अप्रतिम सफलता हासिल की। अभिनंदन, बधाई, शुभकामनाएं आदरणीय आर एस विकल जी तथा सभी कलाकारों को निवेदित है।

श्रोताओं में भी कई दिग्गज साहित्य कारों, अन्य कला क्षेत्र के कलाकारों की उपस्तिथि ने भी चार चांद लगा दिए।

विशेष संचालन विनीता जी का रहा।

आनंद पाण्डेय "केवल"
मुंबई अंधेरी
९८२०२२१९५१

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ